Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 9 companies ipo going to open check price band and others details

9 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, जानें कीमत सहित सभी डीटेल्स

  • इस हफ्ते निवेशकों के पास 9 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका रहेगा। इन कंपनियों में आधार हाउसिंग फाइनेंस, टीबीओ टेक आईपीओ आदि शामिल है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 5 May 2024 04:32 PM
share Share

IPO News Updates: शेयर बाजार में इस हफ्ते खूब हलचल देखने को मिलेगी। इस सप्ताह प्राइमरी मार्केट में कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। चालू वित्त वर्ष के दौरान आईपीओ बाजार थोड़ा ठंडा रहा था। लेकिन इस हफ्ते एक बार फिर से प्राइमरी मार्केट रफ्तार पकड़ने जा रहा है। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियों का आईपीओ आ रहा है -

1- Indegene IPO

यह आईपीओ 6 मई 2024 को ओपन हो रहा है। निवेशकों के पास आईपीओ 8 मई तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 1841.76 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1.68 करोड़ शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 430 रुपये से 452 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

ये भी पढ़ें:विदेशी निवेशकों की नजर देश के चुनाव पर, फूंक-फूंक कर रख रहे हैं कदम

2- टीबीओ टेक आईपीओ

यह आईपीओ 8 मई से 10 मई तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का साइज 1550.81 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 875 रुपये से 920 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कंपनी 42 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी।

3- आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ

यह आईपीओ 8 मई 2024 से 10 मई 2024 तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 300 रुपये से 315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी 3.17 करोड़ फ्रेश शेयर आईपीओ के जरिए जारी करेगी। वहीं, 6.35 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया जाएगा।

4- Refractory Shapes IPO

यह आईपीओ निवेशकों के लिए 6 मई 2024 को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 9 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 18.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 60 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 27 रुपये से 31 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

5- Winsol Engineers IPO

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 71 रुपये से 75 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ 6 मई से 9 मई 2024 तक खुला रहेगा। यानी 4 दिनों तक निवेशक इस आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे। बता दें, इस आईपीओ का साइज 23.36 करोड़ रुपये का है।

6- Finelistings Technologies IPO

इस आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 123 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों के पास 7 मई से 9 मई 2024 तक खुला रहेगा। आईपीओ का साइज 13.53 करोड़ रुपये का है। इस आईपीओ के जरिए 11 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा।

7- सिल्कफ्लेक्स पॉलीमर्स आईपीओ

7 मई से 10 मई तक आईपीओ खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 18.11 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 34.82 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 52 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

8- TGIF Agribusiness IPO

निवेशक 8 मईसे 10 मई तक खुला रहेगा। कंपनी आईपीओ का साइज 6.39 करोड़ रुपये का है। आईपीओ के जरिए 6.88 लाख शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

9- Energy Mission Machineries IPO

कंपनी का आईपीओ 9 मई से 13 मई तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 41.15 करोड़ रुपये का है। आईपीओ का 29.82 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 131 रुपये से 138 रुपये है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें