Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 7 new companies IPO going to open 6 listing in lineup

7 कंपनियों का IPO इस हफ्ते हो रहा है ओपन, 6 की लिस्टिंग, आप का है किसी पर दांव लगाने का इरादा

  • IPO Updates: 2025 इस नए हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहेगी। निवेशकों के पास दांव लगाने का कई मौका आएगा। जहां एक तरफ 7 कंपनियों के आईपीओ पर पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 5 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

IPO Updates: 2025 इस नए हफ्ते में प्राइमरी मार्केट में काफी हलचल रहेगी। निवेशकों के पास दांव लगाने का कई मौका आएगा। जहां एक तरफ 7 कंपनियों के आईपीओ पर पैसा लगाने का मौका निवेशकों को मिलेगा। तो वहीं, 7 कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। ऐसे में यह हफ्ता निवेशकों के लिए से काफी व्यस्त रहेगा। बता दें, 7 कंपनियों में इनविट भी (InVIT) भी शामिल है। कंपनी के 2400 करोड़ रुपये का आईपीओ 6 जनवरी यानी सोमवार को खुल रहा है।

1- Standard Glass Lining Technology IPO: फार्मा सेक्टर और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी का आईपीओ आ रहा है। कंपनी के आईपीओ का साइज 410.05 करोड़ रुपये का है। स्टैंडर्ड टेक्नोलॉजी आईपीओ ने एंकर निवेशकों से 123.02 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, कंपनी का आईपीओ 6 जनवरी से 8 जनवरी तक खुला रहेगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

2- क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक (Quadrant Future Tek IPO): कंपनी कवच प्रोजेक्ट के तहत एडवांस सिगनलिंग सिस्टम बना रही है। कंपनी का आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 275 रुपये से 290 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:खुलने से पहले मजबूत लिस्टिंग के मिल रहे हैं संकेत, कल से ओपन हो रहा IPO

3- कैपिटल इंफ्रा ट्रस्ट आईपीओ (Cpaital Infra Trust IPO): इस आईपीओ का प्राइस बैंड 99 रुपये से 100 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला रहेगा।

4- Indobell Insulation IPO: एसएमई सेगमेंट का यह आईपीओ 6 जनवरी से ओपन हो जाएगा। कंपनी आईपीओ के जरिए 10.14 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 46 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, आईपीओ पर 8 जनवरी तक पैसा लगाया जा सकता है।

5- B R Goyal Infrastructure IPO: इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 128 रुपये से 135 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी ने आईपीओ के जरिए 85.21 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। B R Goyal Infrastructure IPO पर 7 से 9 जनवरी तक दांव लगाया जा सकता है।

6- डेल्टा ऑटोकॉर्प आईपीओ (Delta AutoCorp IPO): कंपनी के आईपीओ का साइज 54.60 करोड़ रुपये का है। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 123 रुपये से 130 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ पर 7 जनवरी से 9 जनवरी तक दांव लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:OYO नहीं देगा अनमैरिड कपल्स को अब रूम, इस शहर में लागू हुआ नया नियम

7- Avax Apparels and Ornaments IPO: यह आईपीओ 7 जनवरी से 9 जनवरी तक खुला जाएगा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, इस एसएमई आईपीओ का साइज 1.92 करोड़ रुपये है।

ये आईपीओ हो रहे हैं बंद

इस हफ्ते कई कंपनियों के आईपीओ भी बंद हो रहे हैं। पर्वेश्वर मेटल (41.96 गुना सब्सक्रिप्शन), डेविन सन्स रिटेल (Davin Sons Retail) आईपीओ 6 जनवरी यानी सोमवार को बंद होगा। वहीं, फेबटेक टेक्नोलॉजी क्लीनरूम्स का आईपीओ 7 जनवरी को बंद हो जाएगा। इस आईपीओ को अबतक 18.46 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका है।

इन कंपनियों की है लिस्टिंग

इंडो फार्म इक्विपमेंट की लिस्टिंग 7 जनवरी को है। मेनबोर्ड में इस हफ्ते सिर्फ इसी कंपनी की लिस्टिंग प्रस्तावित है। इंडो फार्म इक्विपमेंट आईपीओ को 229 गुना से अधिक का सब्सक्रिप्शन मिला था। मौजूदा समय में इसका जीएमपी 45 रुपये है।

एसएमई सेगमेंट में 5 कंपनियों की लिस्टिंग प्रस्तावित है। Technichem Organics की लिस्टिंग 7 जनवरी को, लियो ड्राई फ्रूट्स की लिस्टिंग 8 जनवरी को, परमेश्वर मेटल और डेविन सन्स की लिस्टिंग 9 जनवरी को है। वहीं, फेबटेक टेक्नोलॉजी क्लीनरूम की लिस्टिंग 10 जनवरी को प्रस्तावित है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें