Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this week 6 companies ipo going to open this week check all details here

6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, पैसा लेकर तैयार रहें निवेशक, फटाफट चेक करें डीटेल्स

  • IPO Updates: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा। बता दें, इनमें से 3 कंपनियों के आईपीओ पहले से ही खुले थे। वहीं, 3 कंपनियों के आईपीओ खुलने जा रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 11:56 AM
share Share
Follow Us on
6 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, पैसा लेकर तैयार रहें निवेशक, फटाफट चेक करें डीटेल्स

IPO News: निवेशकों को इस हफ्ते 6 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका मिलेगा। इसमें 3 कंपनियों के आईपीओ खुलेंगे। वहीं, 3 कंपनियों के आईपीओ पहले से ही खुले थे। इसमें प्रॉपर्टी शेयर इनविट आईपीओ है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में-

1- Agarwal Toughened Glass India Limited IPO

कंपनी का आईपीओ 28 नवंबर को खुला था। कंपनी का आईपीओ 2 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ का साइज 62.64 करोड़ रुपये का है। कंपनी 58 लाख फ्रेश शेयर जारी किया जाएगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 105 रुपये से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, कंपनी का जीएमपी 9 रुपये प्रति शेयर है।

2- Ganesh Infraworld NSE SME

गणेश इंफ्रावर्ल्ड आईपीओ का साइज 98.58 करोड़ रुपये का है। कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित होगा। आईपीओ 29 दिसंबर को ओपन हुआ था। वहीं, यह आईपीओ 3 दिसंबर तक खुला रहेगा। बता दें, आईपीओ का प्राइस बैंड 78 रुपये से 83 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:विप्रो दे रहा 14वीं वार बोनस शेयर, रिकॉर्ड डेट परसों, शेयरों का भाव ज्यादा नहीं

3- Suraksha Clinic and Diagnostic IPO

यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 846.25 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1.92 करोड़ शेयर ऑफर फार सेल के तहत जारी करेगी। कंपनी ने 420 रुपये से 441 रुपये प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, आईपीओ 3 दिसंबर तक खुला रहेगा।

4- Property Share REIT IPO

कंपनी के आईपीओ का साइज 352.91 करोड़ रुपये है। आईपीओ 2 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 4 दिसंबर तक खुला रहेगा। कंपनी ने अभी तक प्राइस बैंड का ऐलान नहीं किया है।

5- Nisus Finance Services IPO

कंपनी का आईपीओ 4 दिसंबर को खुलेगा। कंपनी का आईपीओ 6 दिसंबर तक खुला रहेगा। आईपीओ के जरिए कंपनी 114.24 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। Nisus Finance Services IPO का प्राइस बैंड 170 रुपये से 180 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बता दें, ग्रे मार्केट में कंपनी का आईपीओ 50 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

6- Emerald Tyre Manufacturers IPO

इस एसएमई कंपनी का आईपीओ 90 रुपये से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया है। बता दें, यह आईपीओ 5 दिसंबर को खुलेगा। और कंपनी का आईपीओ 9 दिसंबर तक खुला रहेगा।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें