कर्ज मुक्त हुई टाटा की यह कंपनी, शेयर खरीदने की लूट, कंपनी का है तगड़ा प्लान
- Tata Motors Share: ऑटोमेकर टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज इंट्रा डे में निचले स्तर से 2.5 प्रतिशत का उछाल आया और यह शेयर 991 रुपये पर पहुंच गया।
Tata Motors Share: ऑटोमेकर टाटा मोटर्स के शेयर आज मंगलवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज इंट्रा डे में निचले स्तर से 2.5 प्रतिशत का उछाल आया और यह शेयर 991 रुपये पर पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे कंपनी का एक बयान है। दरअसल, टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसने वित्तीय वर्ष 2024 (FY2024) के लिए कर्ज मुक्त स्थिति हासिल कर ली है। बता दें कि शुरुआती कारोबार में टाटा के इस शेयर में पिछले बंद 974.80 से मामूली गिरावट देखी जा रही है। हालांकि, अब शेयर में तेजी है।
कंपनी ने क्या कहा?
टाटा मोटर्स ने कहा, "टाटा के सारे कारोबार मजबूत हैं। सबके पास निवेश और फंड है।" प्रेजेंटेशन में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) वित्तीय वर्ष 2025 (FY25) में नेट कर्ज-मुक्त स्थिति हासिल करने की राह पर है। कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट में इसका टारगेट रेवेन्यू वृद्धि के साथ बाजार हिस्सेदारी में लगातार बढ़ोतरी करना है। पैसेंजर व्हीकल (PV) सेगमेंट के लिए कंपनी को बाजार वृद्धि अनुमानों को पार करने का अनुमान है, वित्त वर्ष 2027 तक 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी और अगले 2-3 वर्षों के भीतर 18-20 प्रतिशत का लक्ष्य रखा गया है। इलेक्ट्रिक वाहन (EV) डोमेन में, टाटा मोटर्स अपनी प्रमुख स्थिति बनाए रखने पर फोकस कर रही है, जिसका टारगेट वित्त वर्ष 2030 तक 30 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है।
कंपनी के शेयर
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर टाटा मोटर्स के शेयर वर्तमान में 989.40 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले छह महीने में यह शेयर 40% और इस साल YTD में 25% तक चढ़ा है। सालभर में इस शेयर में 76% की तेजी देखी गई है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,065.60 रुपये है और 52 वीक का लो प्राइस 557.45 रुपये है। टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,27,943.76 करोड़ रुपये है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।