Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this small stock did wonders jumped 45 percent in just 5 days today it is at a record high

इस छोटकू शेयर ने किया कमाल, महज 5 दिन में 45 फीसद उछला, आज रिकॉर्ड ऊंचाई पर

  • Silgo Retail Share Price: यह शेयर आज करीब 15 पर्सेंट उछलकर 52.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। महज 96.55 करोड़ के मार्केट कैपिटल वाले इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 दिन में करीब 45 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 04:23 AM
share Share
पर्सनल लोन

50 रुपये से कम का छोटकू शेयर सिल्गो रिटेल लिमिटेड बड़ी-बड़ी कंपनियों के शेयरों के मुकाबले शानदार रिटर्न दे रहा है। यह शेयर आज करीब 15 पर्सेंट उछलकर 52.85 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। महज 96.55 करोड़ के मार्केट कैपिटल वाले इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 5 दिन में करीब 45 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

आज सिल्गो रिटेल लिमिटेड के शेयर 48.70 रुपये पर खुले थे। गिरावट भरे बाजार में यह जल्द ही 52 हफ्ते के हाई 52.85 रुपये पर पहुंच गया। पिछले एक महीने में इसमें 46 पर्सेंट की बढ़त दर्ज की गई है। हालांकि, सिल्गो में पैसा लगाने वाले निवेशकों की रकम केवल छह महीने में ही दोगुने से अधिक हो गई है। इस अवधि में इसने 106 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़े:Rail Vikas Nigam के शेयरों में उछाल, 0.7% बढ़ गया शेयरों का भाव

एक साल में ढाई गुना से अधिक हुआ पैसा

सुबह पौने दस बजे के करीब यह 52.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अगर एक साल के प्रदर्शन की बात करें तो इसने 152 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। एक साल पहले जिस किसी निवेशक ने इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसका पैसा बढ़कर 2.52 लाख रुपये से अधिक हो गया है।

अगर इसके शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो जून तिमाही में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 69.93 पर्सेंट थी। इस स्टॉक के प्रति विदेशी और घरेलू संस्थगत निवेशक उदासीन है। इसमें उनकी कोई हिस्सेदारी नहीं है। शेष हिस्सेदारी अन्य के पास है।

क्या करती है कंपनी

सिल्गो रिटेल लिमिटेड, वर्ष 2016 में निगमित, रत्न और आभूषण क्षेत्र में सक्रिय एक स्मॉल कैप कंपनी है। सिल्गो रिटेल लिमिटेड ने तिमाही के लिए 11.28 करोड़ रुपये की स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट की सूचना दी है, जो पिछली तिमाही की कुल आय 10.13 करोड़ रुपये से 11.37% अधिक है और पिछले साल की इसी तिमाही की कुल आय 10.00 करोड़ रुपये से 12.81% अधिक है। कंपनी ने इस तिमाही में 93 करोड़ रुपये का टैक्स के बाद शुद्ध लाभ दर्ज किया है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें