Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this share of Adani took off the target price became Rs 1966 With the announcement of the start of the project

प्रोजेक्ट शुरू होने के ऐलान के साथ अडानी के इस शेयर ने भरी उड़ान, टार्गेट प्राइस हुआ 1966 रुपये

  • Adani Green Share Price Today: गुजरात के खावड़ा में अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के 57.2 मेगावाट विंड एनर्जी सेगमेंट के चालू होने के ऐलान के बाद आज अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 7% की तेजी आई और यह दिन के उच्चतम स्तर 1,080 रुपये पर पहुंच गया।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की स्टेप-डाउन सहायक कंपनी अडानी रिन्यूएबल एनर्जी फोर्टी-एट लिमिटेड ने गुजरात के खावड़ा में अपने विंड-सोलर हाइब्रिड प्रोजेक्ट के 57.2 मेगावाट विंड एनर्जी सेगमेंट के चालू होने के ऐलान के बाद आज अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में करीब 7% की तेजी आई और यह दिन के उच्चतम स्तर 1,080 रुपये पर पहुंच गया।

कंपनी ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा कि इसके जुड़ने से AGEL की कुल ऑपरेशनल रिन्यूबल जेनरेशन कैपासिटी बढ़कर 11,666.1 मेगावाट हो गई है। दिसंबर में अडानी ग्रीन एनर्जी ने 1,00,000 रुपये की अधिकृत और चुकता पूंजी के साथ अडानी ग्रीन एनर्जी सिक्सटी-एट लिमिटेड (AGE68L) नामक एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की।

ये भी पढ़ें:अडानी ने 1 दिन में कमाया ₹61,192 करोड़, खोया हुया रुतबा और दौलत दोनों पाया

वित्तीय दूसरी तिमाही में अडानी ग्रीन एनर्जी ने 515 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछले साल की इसी अवधि में 371 करोड़ रुपये से 39% साल-दर-साल अधिक था। पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,589 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी की कुल इनकम 30.4% बढ़कर 3,376 करोड़ रुपये हो गई। हालांकि, इसके कुल खर्चों में भी साल-दर-साल 31.3% की वृद्धि देखी गई, जो 2,837 करोड़ रुपये तक पहुंच गई।

अडानी ग्रीन एनर्जी का टार्गेट प्राइस

ट्रेंडलाइन डेटा के मुताबिक अडानी ग्रीन का औसत टार्गेट प्राइस 1,966 रुपये है, जो मौजूदा बाजार मूल्य से 95% की तेजी का सुझाव देता है। स्टॉक के लिए चार एनालिस्टों की आम सहमति की सिफारिश 'Buy' है। शेयर अपने 20-दिन, 30-दिन, 50-दिन, 100-दिन, 150-दिन और 200-दिन के सरल मूविंग एवरेज (SMAs) से नीचे कारोबार कर रहा है। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले तीन महीनों में 43% और पिछले दो वर्षों में 47% की गिरावट आई है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें