बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा यह रेलवे स्टॉक, 6 महीने में करा चुका है 25% का नुकसान
- RVNL Share Price: आज RVNL 5 फीसद से अधिक तेजी के साथ 432 रुपये के पार पहुंच गया है। इस तेजी के पीछे आरवीएनएल को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से मिला 9,613.42 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।
RVNL Share Price: रेलवे स्टॉक रेल विकास निगम लिमिटेड यानी RVNL के शेयर आज भी बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहे हैं। पिछले दो दिनों में यह करीब 13 पर्सेंट से अधिक उछल चुका है। आज 5 फीसद से अधिक तेजी के साथ 432 रुपये के पार पहुंच गया है। इस तेजी के पीछे आरवीएनएल को भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से मिला 9,613.42 करोड़ रुपये का ऑर्डर है।
इस सरकारी रेल कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, "भारत नेट के मिडिल माइल नेटवर्क के डिजाइन, बिल्ड, ऑपरेट और मेंटेन (डीबीओएम) मॉडल पर विकास (निर्माण, उन्नयन और संचालन एवं रखरखाव) के लिए बीएसएनएल से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस प्राप्त हुआ है।"
क्या कह रहे मार्केट एक्सपर्ट्स
पिछले छह महीने में यह शेयर 26 पर्सेंट गिर चुका है। अपने 52 हफ्ते के हाई 647 रुपये से यह अभी 215 रुपये सस्ता है। जबकि, 52 हफ्त के लो 213 रुपये से यह 230 रुपये रिकवर कर चुका है। ऐसे में इस रेलवे स्टॉक पर दांव लगाना ठीक रहेगा या नहीं, इस पर एक मार्केट एक्सपर्ट ने सुझाव दिया कि लंबी अवधि के निवेशक गिरावट पर शेयर खरीदने पर विचार कर सकते हैं।
वेल्थमिल्स सिक्योरिटीज में इक्विटी स्ट्रैटेजी के निदेशक क्रांति बाथिनी ने बिनेसज टूडे कहा, "लॉन्ग टर्म के नजरिए वाले निवेशक गिरावट पर आरवीएनएल को खरीद सकते हैं, क्योंकि रेल इंफ्रा पर फोकस है। रेलवे के शेयर आगे चलकर अच्छा प्रदर्शन करने जा रहे हैं।"
आरवीएनल का टेक्निकल चार्ट क्या कह रहा
तकनीकी रूप से काउंटर पर सपोर्ट 390-370 रुपये की रेंज में देखा जा सकता है। आगे की तेजी की संभावना के लिए, 419 रुपये से ऊपर निर्णायक बंद की आवश्यकता है। एंजेल वन के वरिष्ठ शोध विश्लेषक (तकनीकी एवं डेरिवेटिव) ओशो कृष्ण ने कहा, "380-370 रुपये किसी भी कमी को दूर कर सकते हैं, जबकि 450 रुपये एक मजबूत रेजिस्टेंट है।" दूसरी ओर रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (रिटेल रिसर्च) रवि सिंह ने कहा, "शेयर बहुत जल्द 430 रुपये के ऊपरी लक्ष्य को छू सकता है। स्टॉप लॉस 390 रुपये पर रखें।"
क्या करता है आरवीएनएल
बता दें आरवीएनएल भारतीय रेलवे की एक एक्जिक्यूशन ब्रांच है और मंत्रालय की ओर से उसे सौंपी गई परियोजनाओं को पूरा करने के लिए काम करती है। यह टर्नकी आधार पर काम करती है और अवधारणा से लेकर कमीशनिंग तक परियोजना विकास के पूरे चक्र को संभालती है। इसमें डिजाइन स्टेज, एस्टीमेट तैयार करना, कांट्रैक्ट देना, प्रोजेक्ट्स और कांट्रैक्ट मैनेजमेंट शामिल हैं। सितंबर 2024 तक, सरकार के पास RVNL में 72.84 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।