2 रुपये के स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 5 साल में 1 लाख पर मिला 3 करोड़ रुपये का रिटर्न
- Penny Stock: भारत की अग्रणी इको रिसॉर्ट कंपनी प्रवेग (Praveg Share) ने निवेशकों को तूफानी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में भले ही हाल के समय में कुछ करेक्शन देखने को मिला हो लेकिन इसके बाद भी स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है।
Multibagger Stock: भारत की अग्रणी इको रिसॉर्ट कंपनी प्रवेग (Praveg Share) ने निवेशकों को तू्फानी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में भले ही हाल के समय में कुछ करेक्शन देखने को मिला हो लेकिन इसके बाद भी स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, इस पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।
5 साल पहले 3 रुपये से कम था भाव
5 साल पहले प्रवेग के शेयरों का भाव महज 2.35 रुपये के लेवल पर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29814 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह शेयर कल 700 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था। बता दें, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले प्रवेग में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उनका पैसा 3 करोड़ रुपये हो गया होगा।
किस साल स्टॉक ने दिया कितना रिटर्न?
कैलेंडर ईयर 2019 में कंपनी ने निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। 2020 में 1086 प्रतिशत और 2021 में 210 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने 79 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया था। वहीं, 2023 में यह स्टॉक 166.70 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।
मुनाफावसूली साल रहा 2024
हालांकि, 2024 का साल इस स्टॉक के लिए मुनाफावसूली का रहा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी 2024 में कंपनी के शेयर 1300 रुपये के आल-टाईम हाई पर थे। तब से अबतक यह स्टॉक करीब 50 प्रतिशत टूट चुका है।
कंपनी का 52 वीक हाई 1048.70 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 615.50 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।