Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this penny stock gives huge return 1 lakh rupee turn 5 crore rupee

2 रुपये के स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 5 साल में 1 लाख पर मिला 3 करोड़ रुपये का रिटर्न

  • Penny Stock: भारत की अग्रणी इको रिसॉर्ट कंपनी प्रवेग (Praveg Share) ने निवेशकों को तूफानी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में भले ही हाल के समय में कुछ करेक्शन देखने को मिला हो लेकिन इसके बाद भी स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 24 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
2 रुपये के स्टॉक ने बनाया करोड़पति, 5 साल में 1 लाख पर मिला 3 करोड़ रुपये का रिटर्न

Multibagger Stock: भारत की अग्रणी इको रिसॉर्ट कंपनी प्रवेग (Praveg Share) ने निवेशकों को तू्फानी रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों में भले ही हाल के समय में कुछ करेक्शन देखने को मिला हो लेकिन इसके बाद भी स्टॉक लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, इस पेनी स्टॉक ने 5 सालों में निवेशकों को करोड़पति बना दिया है।

5 साल पहले 3 रुपये से कम था भाव

5 साल पहले प्रवेग के शेयरों का भाव महज 2.35 रुपये के लेवल पर था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29814 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यह शेयर कल 700 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था। बता दें, अगर किसी निवेशक ने 5 साल पहले प्रवेग में 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उनका पैसा 3 करोड़ रुपये हो गया होगा।

ये भी पढ़ें:मुकुल अग्रवाल के निवेश वाले स्टॉक जमकर खरीद रहे हैं निवेशक, आज 15% चढ़ा भाव

किस साल स्टॉक ने दिया कितना रिटर्न?

कैलेंडर ईयर 2019 में कंपनी ने निवेशकों को 50 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। 2020 में 1086 प्रतिशत और 2021 में 210 प्रतिशत का रिटर्न दिया था। कैलेंडर ईयर 2022 में कंपनी ने 79 प्रतिशत का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया था। वहीं, 2023 में यह स्टॉक 166.70 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

मुनाफावसूली साल रहा 2024

हालांकि, 2024 का साल इस स्टॉक के लिए मुनाफावसूली का रहा। इस दौरान कंपनी के शेयरों में 1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। जनवरी 2024 में कंपनी के शेयर 1300 रुपये के आल-टाईम हाई पर थे। तब से अबतक यह स्टॉक करीब 50 प्रतिशत टूट चुका है।

कंपनी का 52 वीक हाई 1048.70 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो लेवल 615.50 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

अगला लेखऐप पर पढ़ें