Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this multibagger PSU got contracts worth more than rs 10000 crores shares rise

इस मल्टीबैगर पीएसयू को ₹10,000 करोड़ से अधिक का मिला कांट्रैक्ट, शेयरों में तेजी

  • Multibagger Stock BHEL Share Price: भेल को झारखंड के कोडरमा जिले में 2x800 मेगावाट कोडरमा फेज-II थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट मिला है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Mon, 29 July 2024 09:58 AM
share Share
Follow Us on

Multibagger Stock BHEL Share Price: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड यानी BHEL के शेयरों को खरीदने के लिए निवेशकों में लूट मची हुई है। क्योंकि, मल्टीबैगर पीएसयू को झारखंड के कोडरमा जिले में 2x800 मेगावाट कोडरमा फेज-II थर्मल पावर स्टेशन लगाने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा 10,000 करोड़ रुपये का कांट्रैक्ट दिया गया है। आज यह शेयर 327 रुपये पर खुला और सुबह पौने दस बजे के करीब दो फीसद चढ़कर 324 रुपये पर ट्रेड कर रहा था।

BHEL शेयर प्राइस हिस्ट्री

पिछले एक साल में इसने 211 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है। इस साल अबतक करीब 64 पर्सेंट और छह महीने में करीब 47 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। बता दें इससे पहले शुक्रवार को BHEL का शेयर BSE पर 1.96% की बढ़त के साथ 317.25 रुपये पर बंद हुआ। फर्म के कुल 6 लाख शेयरों का कारोबार 18.91 करोड़ रुपये रहा। 7 अगस्त, 2023 को यह शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 94.80 रुपये और 9 जुलाई, 2024 को 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 335.40 रुपये पर था।

ये भी पढ़ें:शेयर मार्केट की छलांग, ऑल टाइम हाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी 25000 के करीब

टेक्निकल चार्ट पर कैसी है भेल की स्थिति

BHEL स्टॉक का बीटा 1.6 है, जो साल में उच्च अस्थिरता को दर्शाता है। मल्टीबैगर स्टॉक भेल न तो ओवरबॉट और न ही ओवरसोल्ड जोन में कारोबार कर रहा है, यह संकेत BHEL स्टॉक के सापेक्ष शक्ति सूचकांक (RSI) से मिलता है जो 55.3 पर है। BHEL के शेयर 5 दिन, 10 दिन, 20 दिन, 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। इसका मार्केट कैप 1.10 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, "भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को झारखंड के कोडरमा जिले में EPC आधार पर 2x800 मेगावाट कोडरमा फेज-II थर्मल पावर स्टेशन स्थापित करने के लिए दामोदर वैली कॉरपोरेशन से आशय पत्र (LOI) प्राप्त हुआ है।"

 

ये भी पढ़ें:TCS के शेयरों में तेजी का रुख, 0.28% चढ़ गए शेयर

52 महीनों के भीतर पूरा करना है प्रोजेक्ट

इस प्रोजेक्ट में बॉयलर, टर्बाइन, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरण, साथ ही इलेक्ट्रिकल और कंट्रोल एंड इंस्ट्रूमेंटेशन सिस्टम और प्लांट पैकेज के शेष भाग सहित महत्वपूर्ण इस्ट्रूमेंट्स की सप्लाई शामिल है। भेल पावर स्टेशन के लिए आवश्यक निर्माण, कमीशनिंग और सिविल कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होगा। इस प्रोजेक्ट को 52 महीनों के भीतर पूरा किया जाना है। टैक्स और ड्यूटिज को छोड़कर, ऑर्डर का कुल मूल्य 10,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें