Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़this is how SEBI s new portal will benefit mutual fund investors

सेबी का नया पोर्टल म्यूचुअल फंड निवेशकों को ऐसे कराएगा फायदा

  • यह प्लैटफॉर्म निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों की खोज करने और मौजूदा मानकों के अनुरूप केवाईसी को अपडेट करने में मदद करेगा। इसी के साथ धोखाधड़ी से भुनाने के जोखिम को कम करने को सुरक्षा उपायों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Dec 2024 06:09 AM
share Share
Follow Us on

बाजार नियामक सेबी ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नई पहल शुरू करने जा रहा है। इसके तहत निष्क्रिय और बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड (MF) खातों का पता लगाने के लिए नया पोर्टल आएगा। सेबी ने मंगलवार को इस नए प्लैटफॉर्म को विकसित करने का प्रस्ताव रखा और सात जनवरी तक इस पर सार्वजनिक टिप्पणियां मांगी हैं।

सेबी के अनुसार, 'म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट ट्रेसिंग एंड रिट्रिवल असिस्टेंट' (MITR) नाम के प्रस्तावित सेवा प्लैटफॉर्म (पोर्टल) का विकास रजिस्ट्रार एवं ट्रांसफर एजेंट (RTA) करेगा। यह प्लैटफॉर्म निवेशकों को भूले हुए म्यूचुअल फंड निवेशों की खोज करने और मौजूदा मानकों के अनुरूप केवाईसी को अपडेट करने में मदद करेगा। इसी के साथ धोखाधड़ी से भुनाने के जोखिम को कम करने को सुरक्षा उपायों को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

यह प्लैटफॉर्म बिना दावे वाले म्यूचुअल फंड फोलियो में कमी लाने में मददगार बनेगा और एक पारदर्शी वित्तीय पारिस्थितिकी बनाने में योगदान देगा। इस प्लैटफॉर्म का प्रबंधन दो पात्र आरटीए - कंप्यूटरएज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (सीएएमएस) और केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड संयुक्त रूप से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:कहां से आ रहा एलन मस्क के पास इतना पैसा, 500 अरब डॉलर के बेहद करीब पहुंचे

कैसे काम करेगा प्लैटफॉर्म

निष्क्रिय म्यूचुअल फंड खाते वे होते हैं, जिनमें पिछले 10 वर्षों से कोई लेन-देन नहीं हुआ है या निवेशक ने उस पर दावा नहीं किया है। सेबी ऐसे खातों का डाटाबेस तैयार करेगा, जिसे प्रस्तावित पोर्टल से जोड़ा जाएगा। निवेशक अपनी पहचान को वेरिफाई करके यहां अपने खोए हुए खाते का पता लगा सकेंगे।

इसके लिए निवेशक को इस प्लेटफॉर्म पर लॉग इन करके अपने पैन नंबर या अन्य विवरण दर्ज करने होंगे। इसके बाद सिस्टम निष्क्रिय या बिना दावे वाले फोलियो की जानकारी प्रदर्शित करेगा।

क्या होते हैं निष्क्रय खाते

सेबी ने कहा कि म्यूचुअल फंड निवेशक कभी-कभी अपने निवेश पर नजर नहीं रख पाते हैं। इसकी वजह यह हो सकती है कि निवेश न्यूनतम केवाईसी ब्योरे के साथ भौतिक रूप में किया गया हो। इसके अलावा पैन, ईमेल आईडी या वैध पता उपलब्ध न होने से यह भी संभव है कि ये एमएफ खाते यूनिटधारक के एकीकृत खाता विवरण में दिखाई भी न दे रहा हो। इस तरह ये म्यूचुअल फंड खाते निष्क्रिय हो जाते हैं जो फर्जीवाड़ा कर भुनाए जाने के लिहाज से बेहद संवेदनशील हो जाते हैं।

निवेशकों को ऐसे फायदा

1. यह प्लेटफॉर्म निष्क्रिय और बिना दावे वाले फोलियो का केंद्रीकृत डेटाबेस तैयार करेगा।

2. निवेशक अपने निवेशों को आसानी से ट्रैक कर सकेंगे, चाहे वे कितने पुराने क्यों न हों।

3. यह सेवा डिजिटल होगी, जिससे निवेशक किसी भी समय अपने खाते की स्थिति जांच सकते हैं।

4. निष्क्रिय खातों का उपयोग धोखाधड़ी के लिए किया जा सकता है। इस प्लेटफॉर्म से ऐसे जोखिम कम होंगे।

5. बिना दावे वाले खातों में पड़ी राशि का उपयोग फिर से सक्रिय किया जा सकेगा।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें