₹100 पर जाएगा यह शेयर! तूफान की तरह बढ़ रहा भाव, LIC का भी है दांव
- इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस 82 रुपये पर बनाए रखने को कहा है। बता दें कि शेयर ने फरवरी 2024 में 98 रुपये के स्तर को पार किया था।
IDBI bank share price: बाजार की सुस्त चाल के बीच बुधवार को IDBI बैंक के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह शेयर करीब 6 फीसदी चढ़कर 88.35 रुपये पर पहुंच गया। वहीं, शेयर की क्लोजिंग 87.78 रुपये पर हुई। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग 83.40 रुपये से 5.25% ज्यादा है। इस बैंक के शेयर को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।
क्या है एक्सपर्ट का टारगेट प्राइस
एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्नीकल एंड डेरिवेटिव एक्सपर्ट कुणाल शाह ने कहा कि IDBI बैंक के शेयर की कीमत 93 रुपये से 100 रुपये तक जा सकती है। इस शेयर को खरीदने की सलाह देते हुए एक्सपर्ट ने स्टॉप लॉस 82 रुपये पर बनाए रखने को कहा है। बता दें कि शेयर ने फरवरी 2024 में 98 रुपये के स्तर को पार किया था।
क्या कहा एक्सपर्ट ने
एक्सपर्ट के मुताबिक शेयर हाल ही में दबाव से बाहर निकला है। इसके साथ ही ट्रेडिंग वॉल्यूम में तेजी भी आई है। यह निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है। शेयर ने पर्याप्त वॉल्यूम सपोर्ट के साथ अपने 20-दिवसीय मूविंग एवरेज (20DMA) को पार कर लिया है। ये सामूहिक संकेत बता रहे हैं कि शेयर मजबूत है। यह शेयर शार्ट टर्म में आगे बढ़ने वाला है।
सरकार बेचेगी हिस्सेदारी
चालू वित्त वर्ष 2024-25 में सरकार आईडीबीआई बैंक की रणनीतिक बिक्री पूरी कर सकती है। बीते दिनों निवेश एवं सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांता पांडे ने कहा कि आईडीबीआई बैंक के निजीकरण की प्रक्रिया जारी है। नियामक की मंजूरी मिलने के बाद वित्तीय बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। बता दें कि सरकार एलआईसी के साथ आईडीबीआई बैंक में करीब 61 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच रही है। अक्टूबर 2022 में खरीदारों से बोलियां आमंत्रित की गई थीं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।