Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these defence stocks gives huge return stock jumps upto 10 percent

3 महीने से सुस्त पड़े डिफेंस कंपनियों के शेयरों ने भरी उड़ान, 10% तक की तेजी, एक में लगा अपर सर्किट

  • Defence Stock: शुक्रवार को दिन डिफेंस कंपनियों के लिए शानदार रहा। इस दिन 3 महीने से सुस्त पड़े दिग्गज डिफेंस कंपनियों के शेयर नई उड़ान भरने लगे। कोचिन शिपयार्ड के शेयरों में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट भी लग गया।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Sep 2024 09:13 AM
share Share

Defence Stocks: शुक्रवार का दिन डिफेंस कंपनियों के शेयरों के लिए शानदार रहा है। इस दौरान दिग्गज कंपनियों के शेयरों का भाव 10 प्रतिशत तक चढ़ गया। पारस डिफेंस हो या मझगांव सबकी कीमतों में तेजी देखने को मिली है। बता दें, लम्बे समय से डिफेंस कंपनियों के शेयरों की रफ्तार सुस्त हो गई थी।

1- पारस डिफेंस के शेयर (Paras Defence)

बीएसई में कंपनी के शेयर आज 1055 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। कंपनी के शेयर 6 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1122.05 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 21 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल से शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 51 प्रतिशत का लाभ है।

2- हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (Hindustan Aeronautics)

बीएसई में इस डिफेंस कंपनी के शेयर कल 4233.35 पर खुले थे। कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 महीने में यह डिफेंस स्टॉक 18 प्रतिशत नीचे लुढ़क गया था।

ये भी पढ़ें:RVNL दे रहा है डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट आज, शेयरों में 7% से अधिक की उछाल

3- Cochin Shipyard

कल इस डिफेंस कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लग गया। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 1846.55 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 17 प्रतिशत नीचे गिरा है।

4- मझगांव डॉक

इस डिफेंस कंपनी के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 8 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव 4420.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बीते 3 महीने के दौरान इस कंपनी ने सिर्फ 8 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

5- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (Bharat Electronics)

इस डिफेंस कंपनी के शेयरों का भाव शुक्रवार को 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी हासिल करने में सफल रहा था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 279 रुपये के लेवल तक पहुंच गया। बता दें, पिछले 3 महीने में इस डिफेंस स्टॉक का भाव 11 प्रतिशत तक टूट गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें