Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these companies made drone in india today stock jumps upto 15 percent

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भाव, आपके पोर्टफोलियो में हैं ये 4 शेयर?

Best Drone Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इस बढ़ते तनाव के बीच ड्रोन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसे कंपनियों के विषय में जो ड्रोन या एंट्री-ड्रोन सिस्टम बनाती हैं। इस लिस्ट में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी भी शामिल है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच ड्रोन कंपनियों पर दांव लगाने की होड़, 15% तक चढ़ा भाव, आपके पोर्टफोलियो में हैं ये 4 शेयर?

Best Drone Stocks: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। इस बढ़ते तनाव के बीच ड्रोन की भूमिका काफी अहम हो जाती है। आइए जानते हैं ऐसे कंपनियों के विषय में जो ड्रोन या एंट्री-ड्रोन सिस्टम बनाती हैं। इस लिस्ट में आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी भी शामिल है। जिसके शेयरों को खरीदने की होड़ सी मची है। बता दें, ड्रोन कंपनियों के शेयरों में 15 प्रतिशत तक की उछाल दर्ज की गई है।

1- आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी (ideaForge Technology)

इस ड्रोन बनाने वाली कंपनी के शेयरों में आज सुबह 15 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेय बीएसई में शुक्रवार को 386.25 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव 15 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया था।

जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान कंपनी का नेट लॉस 26 करोड़ रुपये है। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी को एक साल पहले इसी तिमाही में 10 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कंपनी के रेवन्यू में भी इस दौरान गिरावट देखने को मिली है। इस डिफेंस स्टॉक का रेवन्यू चौथी तिमाही में 20 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले के वित्त वर्ष में कंपनी रेवन्यू 102 करोड़ रुपये रहा था।

ये भी पढ़ें:8 कंपनियां आज ट्रेड कर रही हैं एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में बैंक ऑफ महाराष्ट्र भी

2- जेन टेक्नोलॉजीज (ZEN Technologies)

इस डिफेंस स्टॉक में आज अपर सर्किट लगा है। बीएसई में शुक्रवार को कंपनी के शेयर 1295.15 रुपये के लेवल पर खुला था। लेकिन 5 प्रतिशत की उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1406.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। कंपनी एंट्री-ड्रोन सिस्टम बनाती है। यह स्टॉक भी इस समय फोकस में है।

3- पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी ( Paras Defence and Space Technologies)

पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बीएसई में 1350.05 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। दिन में कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 1440 रुपये (सुबह 10 बजे) के लेवल पर पहुंच गया था। बता दें, इसकी एक सब्सडियरी पारस एंटी ड्रोन सॉल्यूशंस है जो कि एंटी ड्रोन सिस्टम बनाती है।

4- Hindustan Aeronautics Ltd

इस दिग्गज कंपनी को दो सब्सडियरी हैं। गरुड़ एयरोस्पेस और नैनि एयरोस्पेस इंजीनियरिंग लिमिटेड है। ये दोनों कंपनियां एडवांस ड्रोन सिस्टम के उत्पादन पर काम कर रही हैं। यह स्टॉक 4352.15 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की उछाल के बाद 4578.95 (सुबह 10 बजे तक) रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें