Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 5 stocks gives upto 40 percent return in just one week

बाजार की सुस्ती में भी कमाल का रिटर्न दिए ये 5 स्टॉक, 1 हफ्ते में 40% तक चढ़ा भाव

  • शेयर बाजार में बीते कुछ दिन निवेशकों के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। इस दौरान बाजार का नकरात्मक रुख देखने को मिला। शेयर बाजारों में गिरावट के पीछे की वजह विदेशी निवेशकों के द्वारा लगातार हो रही निकासी, वैश्विक ट्रेंड और डॉलर इंडेक्स का मजबूत होना माना जा रहा है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 15 Nov 2024 03:22 PM
share Share
Follow Us on

Stock Market News: शेयर बाजार में पिछले कुछ दिन निवेशकों के लिए काफी भारी रहे हैं। इस दौरान बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन बीते एक हफ्ते के दौरान बाजार में सुस्ती के बीच भी 5 कंपनियों ने कमाल कर दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में टेरा सॉफ्टवेयर लिमिटेड भी शामिल है। बता दें, शेयर बाजारों में इन 5 कंपनियों ने 29 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

1- टेरा सॉफ्टवेयर (Tera Software) के शेयर अब 162 रुपये का क्रॉस कर गए हैं। 8 नवंबर 2024 को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 116.50 रुपये था। बता दें, तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 39 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

2- मधुसूदन सिक्योरिटीज लिमिटेड ने भी बीते एक हफ्ते में अच्छा रिटर्न दिया है। इस स्टॉक का भाव बीएसई में गुरुवार को 41.18 रुपये पर बंद हुआ है। जिस वजह से पिछले एक हफ्ते में कंपनी के शेयरों का भाव 39 प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बता दें, मधुसूदन सिक्योरिटीज के शेयरों का भाव एक हफ्ता पहले 29.54 रुपये पर था।

ये भी पढ़ें:1 शेयर पर 4 शेयर फ्री, कंपनी पहली बार बांट रही है बोनस शेयर, निवेशक गदगद

3- मैक्सिमम इंटरनेशनल लिमिटेड ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। 18.27 रुपये का शेयर इस हफ्ते की समाप्ति के बाद 24.24 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। जिसकी वजह से निवेशकों को 32 प्रतिशत से अधिक का फायदा हुआ है।

4- नेटलिंक सॉल्यूशन्स इंडिया लिमिटेड के शेयरों में एक हफ्ते में 30 प्रतिशत की तेजी आई है। इस उछाल के बाद गुरुवार को यह स्टॉक 221.50 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। एक हफ्ता पहले इस स्टॉक का भाव 169.25 रुपये था।

ये भी पढ़ें:19 नवंबर को खुल रहा है NTPC Green Energy IPO, ग्रे मार्केट में हलचल तेज

5- पोलो क्वीन इंडस्ट्रीयल एंड फिंटेक लिमिटेड ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में 28 प्रतिशत की उछाल महज एक हफ्ते में देखने को मिली है। बता दें, इस स्टॉक का भाव 48.23 रुपये से बढ़कर 62.03 रुपये पर पहुंच गया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें