Notification Icon
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 4 companies will trade ex bonus this week check details here

इस हफ्ते होगी बोनस शेयर की बरसात, 4 कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-बोनस, डीटेल्स

  • शेयर बाजार में इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन 4 कंपनियों में Alphalogic Techsys Ltd भी शामिल है। आइए जानते हैं रिकॉर्ड डेट -

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 7 July 2024 06:23 AM
share Share
पर्सनल लोन

Bonus Stock: इस हफ्ते 4 कंपनियां एक्स-बोनस शेयर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों की लिस्ट में Alphalogic Techsys Ltd के शेयर भी शामिल है। आइए एक-एक करते जानते हैं इन कंपनियों के विषय में। साथ ही कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-बोनस स्टॉक के ट्रेड करेगी।

1- Alphalogic Techsys Ltd

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है 48 शेयर पर 14 शेयर बोनस दिया जाएगा। इस बोनस इश्यू के लिए 12 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी ने पहली बार 2021 में बोनस शेयर दिया था। उसके बाद 2022 और 2023 में बोनस शेयर दिया था।

शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 301 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले 3 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 199 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

ये भी पढ़े:1 शेयर पर 55 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

2- Alliance Integrated Metaliks Ltd

100 रुपये से कम की कीमत वाला यह शेयर इसी हफ्ते एक्स-बोनस ट्रेड करेगा। कंपनी एक शेयर पर 2 शेयर बोनस दे रही है। शेयर बाजार में कंपनी 11 जुलाई को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर ट्रेड करेगी। शुक्रवार को कंपनी के शेयर 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 93.09 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।

बता दें, कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 113 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।

3- Clara Industries Ltd

शुक्रवार को यह कंपनी 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद 233.10 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी एक शेयर पर 4 शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए 8 जुलाई को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। बीते एक साल में इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 29 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है।

4- Filtra Consultants Engineers Ltd

कंपनी 3 शेयर पर 1 शेयर बोनस दे रही है। इस बोनस इश्यू के लिए 12 जुलाई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इससे पहले कंपनी ने 2018 में बोनस शेयर दिया था। तब कंपनी ने 5 शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 0.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 120.50 रुपये था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें