Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 16 stocks may give huge return in december axis securities is bullish

दिसंबर में ये 16 शेयर दे सकते हैं भारी रिटर्न, एक्सिस सिक्योरिटीज का तेजी का अनुमान

  • Stocks to Buy in December 2024: आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, वरुण बेवरेजेज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज समेत 16 शेयर दिसंबर में आपको मालामाल कर सकते हैं।

Drigraj Madheshia मिंटMon, 9 Dec 2024 09:38 AM
share Share
Follow Us on

Stocks to Buy in December 2024: एक्सिस सिक्योरिटीज ने दिसंबर में टॉप पिक के तौर पर 16 शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। इनमें शामिल 7 लार्जकैप शेयरों को खरीदने की सलाह दी है, जो भारी रिटर्न दे सकते हैं। आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, वरुण बेवरेजेज, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं। आइए देखें क्या है इन शेयरों का टार्गेट प्राइस...

आईसीआईसीआई बैंक: टार्गेट प्राइस- 1,500 रुपये

एसबीआई: टार्गेट प्राइस-1,040 रुपये

वरुण बेवरेजेज: टार्गेट प्राइस- 700 रुपये

एचडीएफसी बैंक: 2025 रुपये

भारती एयरटेल: टार्गेट प्राइस-2,025 रुपये

रिलायंस इंडस्ट्रीज: टार्गेट प्राइस-1,880 रुपये

चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी: टार्गेट प्राइस-1,675 रुपये

एचसीएल टेक्नोलाजी: टारगेट प्राइस- 2,100 रुपये

ये भी पढ़ें:100 रुपये से कम के ये 5 शेयर इस हफ्ते कर सकते हैं कमाल, एक्सपर्ट्स बोले-खरीदो

एक्सिस सिक्योरिटीज की दिसंबर स्टॉक पिक लिस्ट में चार मिडकैप और पांच स्मॉलकैप शेयर भी शामिल हैं।

अरबिंदो फार्मा: टार्गेट प्राइस-1,730 रुपये

ल्यूपिन: टार्गेट प्राइस-2,600 रुपये

डालमिया भारत: टार्गेट प्राइस- 2,040 रुपये

प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स: टार्गेट प्राइस- 2,195 रुपये

Chalet Hotels: टार्गेट प्राइस: 1,035 रुपये

संसेरा इंजीनियरिंग: टार्गेट प्राइस- 1,780 रुपये

हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज: टार्गेट प्राइस- 575 रुपये

ग्रेविटा इंडिया: टार्गेट प्राइस: 3,000 रुपये

जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स: टार्गेट प्राइस- 950 रुपये

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि इंडियन इकोनॉमी ग्रोथ के अनुकूल पोजीशन पर है। भारतीय इक्विटी आसानी से अगले 2-3 वर्षों में दोहरे अंकों में रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने कहा, 'हमारा मानना है कि गठबंधन सरकार में राजनीतिक स्थिरता, अन्य उभरते बाजारों के मुकाबले जीडीपी वृद्धि दर में तेजी, स्थिर मानसून, स्थिर तेल कीमतें और अगले एक साल में दरों में 25 से 00 प्रतिशत की कटौती जारी रहेगी।

28,700 तक पहुंच सकता है निफ्टी

अपने बेस केस में ऐक्सिस सिक्योरिटीज दिसंबर 2025 तक निफ्टी के 26,100 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहा है। उसका मानना है कि बाजार का मौजूदा सेटअप 'बाय ऑन डिप्स' है। अपने बुल केस में, ब्रोकरेज फर्म निफ्टी को 22x पर वैल्यू करती है, जो दिसंबर 2025 के 28,700 के लक्ष्य में तब्दील हो जाती है, जबकि इसका बेयर केस निफ्टी लक्ष्य 23,500 है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें