Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 14 companies will trade ex dividend this week check details here

14 कंपनियां ट्रेड करेंगी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में SBI जैसे दिग्गज शेयर भी

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएसयू स्टॉक बीईएमएल भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:59 AM
share Share
Follow Us on
14 कंपनियां ट्रेड करेंगी इस हफ्ते एक्स-डिविडेंड, लिस्ट में SBI जैसे दिग्गज शेयर भी

Dividend Stock: शेयर बाजार में इस हफ्ते 14 कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली हैं। इसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पीएसयू स्टॉक बीईएमएल भी है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी किस दिन एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी।

13 मई को कौन-कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड

आईअरबी इनविट फंड ने एक शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। कंपनी की तरफ से 13 मई की तारीख को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। आईएफजीएल रेफ्रैक्टरिज लिमिटेड ने एक शेयर पर 6 रुपये और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने एक शेयर पर 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें:21वीं बार डिविडेंड देगी चर्चित FMCG कंपनी, इस बार शेयर पर 75 रुपये का फायदा

14 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियां

आर सिस्टम्स इंटरनेशनल लिमिटेड ने कहा है कि एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। वहीं, फेस्को इंडिया लिमिटेड की तरफ से एक शेयर 25 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। ये दोनों कंपनियां 14 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी। इनके अलावा बीएसई लिमिटेड की तरफ से 5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। यह कंपनी 14 मई को ही एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

15 मई को कौन-कौन सी कंपनियां ट्रेड करेंगी एक्स-डिविडेंड

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी लिमिटेड की तरफ से हर शेयर पर 5.4 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया जाएगा। मण्णापुरम् फाइनेंस कंपनी लिमिटेड की तरफ से हर एक शेयर पर 0.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। पीएसयू कंपनी बीईएमल की तरफ से 15 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है। कंपनी 15 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगी।

16 मई को एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाली कंपनियां

Narmada Macplast Drip Irrigation Systems Ltd की तरफ से 0.1 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से 15.9 रुपये, Aptus Value Housing Finance India Ltd की तरफ से 2.5 रुपये, Fabtech Technologies Cleanrooms Ltd की तरफ से 2 रुपये और Indian Energy Exchange Ltd की तरफ से 1.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया गया है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें