Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़these 11 companies ipo going to open this week check all details here

11 कंपनियों के IPO पर दांव लगाने का मौका, जानें प्राइस बैंड सहित अन्य डीटेल्स

  • IPO Latest News: शेयर बाजार में इस हफ्ते 11 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। इनमें कई एसएमई कंपनियां भी हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 June 2024 08:40 AM
share Share
Follow Us on

IPO News: प्राइमरी मार्केट इस हफ्ते भी गुलजार रहेगा। 11 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का मौका निवेशकों के पास रहेगा। इन कंपनियों की लिस्ट में Allied Blenders and Distillers IPO भी शामिल है। आइए एक-एक करके जानते हैं इनके विषय में -

1- Vraj Iron and Steel

यह आईपीओ 26 जून को खुलेगा। निवेशकों के पास 28 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। कंपनी ने 195 रुपये से 207 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, इस कंपनी ने एचडीएफसी बैंक से 70 करोड़ रुपये का लोन ले रखा है।

2- Allied Blenders and Distillers IPO

कंपनी आईपीओ के जरिए 1500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। आईपीओ 25 जून को खुल जाएगा। वहीं, निवेशकों के पास 27 जून तक का मौका रहेगा। कंपी ने आईपीओ के लिए 267 रुपये से 281 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है।

3- Stanley Lifestyles IPO

प्राइमरी मार्केट में यह आईपीओ खुल गया है। कंपनी के आईपीओ को अभी 25 जून तक सब्सक्राइब किया जा सकता है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 351 रुपये से 369 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

ये भी पढ़ें:1 साल में 900% का रिटर्न, 10 टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा, रिकॉर्ड डेट तय

4- EnNutrica IPO

यह आईपीओ 20 जून को खुला था। कंपनी के आईपीओ पर 24 जून तक निवेशक दांव लगा पाएंगे। कंपनी आईपीओ का प्राइस बैंड 51 रुपये से 54 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, इस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।

5- Medicamen Organics IPO

आईपीओ के जरिए कंपनी 10.54 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास कर रही है। कंपनी आईपीओ के जरिए 31 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ 21 जून को खुला था। निवेशकों के लिए यह 25 जून तक दांव लगा पाएंगे। बता दें, प्राइस बैंड 32 रुपये से 34 रुपये प्रति शेयर है।

6- Winny Immigration IPO

कंपनी का आईपीओ 20 जून को खुला था। वहीं, 24 तक निवेशक दांव लगा पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए 140 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। बता दें, 1000 शेयरों का एक लॉट है।

7- Visaman Global Sales IPO

आईपीओ कल यानी 24 जून को खुल जाएगा। निवेशकों के पास 26 जून तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 43 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, 3000 शेयरों का एक लॉट है।

8- Akiko Global Services Limited IPO

आईपीओ का प्राइस बैंड 73 रुपये से 77 रुपये है। आईपीओ 25 जून को खुलेगा। निवेशकों के पास 27 जून तक दांव लगाने का मौका रहेगा। बता दें, आईपीओ का साइज 23.11 करोड़ रुपये का है।

9- Divine Power IPO

इस आईपीओ का साइज 22.76 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 56.9 लाख शेयर जारी करेगी। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 36 से 40 रुपये प्रति शेयर है। बता दें, आईपीओ 25 जून से 27 जून तक ओपन रहेगा।

10- Petro Carbon and Chemicals IPO

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 162 रुपये से 171 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी 800 शेयरों का एक लॉट बनाया है। बता दें, निवेशक 25 जून से 27 जून तक आईपीओ पर दांव लगा पाएंगे।

11- Diensten Tech IPO

आईपीओ 26 जून से 28 जून तक खुला रहेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए 95 रुपये से 100 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ का लॉट साइज 1200 शेयरों का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें