Gold Price on Diwali: दीवाली पर बढ़ी सोने-चांदी की चमक, आज इतना बढ़ा भाव
- Gold Price on Diwali: सोना 58 रुपये चढ़कर 79639 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1127 रुपये की उछाल है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। दूसरी ओर चांदी 97873 रुपये पर बंद हुई थी।
Gold Price on Diwali: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच सोना आज भी कल के ऑल टाइम हाई 79681 रुपये से थोड़ा नीचे रह गया है। हालांकि, सोना छोटी दीवाली के बंद भाव 79581 रुपये से 58 रुपये चढ़कर 79639 रुपये प्रति किलो के रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में 1127 रुपये की उछाल है। यह रेट आईबीए का है, जिसमें जीएसटी नहीं लगा है। दूसरी ओर चांदी 97873 रुपये पर बंद हुई थी।
14 से 23 कैरेट गोल्ड के रेट
आज 23 कैरेट गोल्ड का रेट 58 रुपये महंगा होकर 79320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 53 रुपये बढ़त के साथ 72949 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
दूसरी ओर 18 कैरेट गोल्ड के रेट में आज 43 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त है और यह 59729 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। वहीं, 14 कैरेट गोल्ड का भाव आज 34 रुपये चढ़कर 46589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला।
क्यों बढ़ रहा सोने का भाव
दुनिया में जियोपॉलिटिकल टेंशन के बढ़ते तनाव के बीच दुनियाभर में निवेशक गोल्ड में पैसा लगा रहे हैं, क्योंकि सोने को असुरक्षित माहौल में निवेश के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इसलिए आम आदमी के साथ-साथ दुनिया के सभी सेंट्रल बैंक भी गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं।
अब क्या करें
सोने की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर हैं, इसलिए निवेशकों में कीमतों में गिरावट का इंतजार करने की प्रवृत्ति बढ़ सकती है। पूरे साल सोने की मांग 700-750 टन के दायरे में रहने की संभावना है, जो पिछले साल से थोड़ी कम है। धनतेरस और शादियों के मद्देनजर सोने की कुल मांग बढ़ने की संभावना भी है। भारत की सोने की मांग 2023 में 761 टन रही थी।
तीसरी तिमाही में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
डब्ल्यूजीसी के क्षेत्रीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत) सचिन जैन ने कहा कि 2024 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) सोने के लिए 2015 के बाद से सबसे मजबूत तीसरी तिमाही रही। मांग 2023 की तीसरी तिमाही में 155.7 टन की तुलना में 10 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 171.6 टन हो गई। जुलाई में सोने के आयात शुल्क में भारी कटौती से आभूषणों की मांग में सुधार हुआ।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।