Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़the cheapest petrol in India is rs 82 and 46 paisa per liter despite the rise in crude oil prices

Petrol-Diesel Price Today: कच्चे तेल में उबाल के बावजूद भारत में सबसे सस्ता पेट्रोल ₹82.46 लीटर

  • Petrol-Diesel Price Today 17 January: आज 17 जनवरी 2025 को ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा 0.32 पर्सेंट चढ़कर 81.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। इसके बावजूद कुंभ नगरी प्रयागराज और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये है। जबकि, दिल्ली में डीजल की 87.67 रुपये और प्रयागराज में 87.92 रुपये लीटर है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 08:11 AM
share Share
Follow Us on

Petrol-Diesel Price Today 17 January: कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के बावजूद कुंभ नगरी प्रयागराज और दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.77 रुपये है। जबकि, दिल्ली में डीजल की 87.67 रुपये और प्रयागराज में 87.92 रुपये लीटर है। दूसरी ओर पोर्ट ब्लेयर में एक लीटर पेट्रोल का दाम 82.46 रुपये और डीजल का 78.05 रुपये है। बता दें रोजाना की तरह आज सुबह 6 बजे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों इंडियन ऑयल कार्पोरेशन, एचपीसीएल, बीपीसीएल ने पेट्रोल-डीजल के रेट जारी कीं। आज 17 जनवरी को भी पेट्रोल-डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जबकि, कच्चा तेल 81 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। इसके बावजूद आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्टब्लेयर में है।

ब्लूमबर्ग के मुताबिक आज 17 जनवरी 2025 को ब्रेंट क्रूड का मार्च वायदा 0.32 पर्सेंट चढ़कर 81.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। जबकि, डब्ल्यूटीआई का फरवरी वायदा 0.47 पर्सेंट चढ़कर 79.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है।

दुनिया में कहां मिलता है सबसे सस्ता पेट्रोल

दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल ईरान में बिक रहा है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत महज 2.45 रुपये है। ग्लोबल पेट्रोल प्राइसेज डॉट कॉम के मुताबिक लीबिया दुनिया का दूसरा सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने वाला देश है। यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 2.61 रुपये है। इसके बाद नंबर वेनेजुएला का है, जहां पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 3 रुपये है।

राज्य पेट्रोल डीजल (₹/लीटर)

दिल्ली 94.77 87.67

प्रयागराज 94.77 87.92

आंध्र प्रदेश 108.35 96.22

बिहार 105.58 92.42

छत्तीसगढ़ 100.35 93.30

कर्नाटक 102.92 88.99

केरल 107.30 96.18

मध्य प्रदेश 106.22 91.62

महाराष्ट्र 103.44 89.97

ओडिशा 101.39 92.96

राजस्थान 104.72 90.21

सिक्किम 101.75 88.95

तमिलनाडु 100.80 92.39

तेलंगाना 107.46 95.70

पश्चिम बंगाल 104.95 91.76

अंडमान और निकोबार 82.46 78.05

अरुणाचल प्रदेश 90.66 80.21

असम 98.19 89.42

चंडीगढ़ 94.30 82.45

दादरा और नगर हवेली 92.56 88.50

दमन और दीव 92.37 87.87

स्रोत: IOC

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें