Q4 नतीजों को देख निवेशक गदगद, शेयरों की मची है लूट, 19% चढ़ा भाव
- Dividend Stock: शेयर बाजार में आज दी अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों की धमक सुनाई दे रही है। इस मल्टीबैगर स्टॉक की कीमतों में तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी ने डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
The Anup Engineering Ltd: शेयर बाजार में धुंआधार रिटर्न देने वाली कंपनी दी अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों में आज करीब 19 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 2186.95 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। दी अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।
नेट प्रॉफिट में 2 गुना से अधिक का इजाफा
जनवरी से मार्च 2024 के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 43.03 करोड़ रुपये का रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में दी अनूप इंजीनियरिंग के शुद्ध लाभ 19.46 करोड़ रुपये का था। यानी नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 2 गुना से अधिक का इजाफा देखने को मिला है। दिसंबर क्वार्टर की बात करें तो इस दौरान कंपनी का प्रॉफिट 20.17 करोड़ रुपये का रहा था। यानी तिमाही दर तिमाही में भी दी अनूप इंजीनियरिंग का मुनाफा 100 प्रतिशत से अधिक बढ़ा है।
बता दें, दी अनूप इंजीनियरिंग का कुल प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष के दौरान 103.50 करोड़ रुपये का रहा था। जो इससे पहले के वित्त वर्ष में 51.40 करोड़ रुपये था। यानी साल दर साल के हिसाब से भी नेट प्रॉफिट में 2 गुना से अधिका इजाफा देखने को मिला है।
1 शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दे रही है कंपनी
दी अनूप इंजीनियरिंग की तरफ से हर शेयर पर डिविडेंड देने का फैसला तिमाही नतीजों के साथ किया गया है। कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 5 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया जाएगा। यानी हर शेयर पर योग्य निवेशकों को 20 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
शेयर बाजार में दमदार प्रदर्शन
पिछले 6 महीने के दौरान दी अनूप इंजीनियरिंग के शेयरों की कीमतों में 69 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 1 साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 263 प्रतिशत का लाभ हो चुका है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो लेवल 562.70 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।