टीसीएस के CEO से ज्यादा COO का सैलरी पैकेज, किसे मिलते हैं कितने रुपये, जानें
- राजेश गोपीनाथन के अचानक टीसीएस से अलग होने के बाद कृतिवासन ने पिछले साल जून में देश की सबसे बड़े आईटी सेवा कंपनी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए है।
आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीईओ से ज्यादा सीओओ की सैलरी है। कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने वित्त वर्ष 2023-24 में 25 करोड़ रुपये से अधिक का वेतन लिया। राजेश गोपीनाथन के अचानक टीसीएस से अलग होने के बाद कृतिवासन ने पिछले साल जून में देश की सबसे बड़े आईटी सेवा कंपनी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था। उनकी नियुक्ति पांच साल की अवधि के लिए है।
क्या है कंपनी की सालाना रिपोर्ट में
टीसीएस की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक कृतिवासन ने पिछले वित्त वर्ष में 3.08 करोड़ रुपये के प्रॉफिट, अलाउंस के साथ 1.27 करोड़ रुपये का वेतन अर्जित किया और उन्हें 21 करोड़ रुपये का कमीशन भी मिला। इसमें कहा गया है कि कृतिवासन की आय में टीसीएस के सबसे बड़े बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा के वैश्विक प्रमुख के रूप में उनका पारिश्रमिक भी शामिल है।
सीओओ की सैलरी 26.18 करोड़ रुपये
दिलचस्प बात यह है कि कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) एन जी सुब्रमण्यम ने बीते वित्त वर्ष में 26.18 करोड़ रुपये कमाए। जल्द ही कंपनी से रिटायर होने जा रहे सुब्रमण्यम पूरे वर्ष में इस पद पर थे। उन्हें 1.72 करोड़ रुपये का वेतन और लाभ एवं भत्ते के रूप में 3.45 करोड़ रुपये, कमीशन के रूप में 21 करोड़ रुपये मिले। कंपनी के सीओओ का पारिश्रमिक उसके कर्मचारियों के औसत पारिश्रमिक का 346.2 गुना है। एक कर्मचारी का औसत पारिश्रमिक 31 मार्च, 2024 तक 6,01,546 रुपये था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि औसत वार्षिक वृद्धि 5.5 प्रतिशत से आठ प्रतिशत के दायरे में थी जबकि शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को दहाई अंक में वेतन वृद्धि मिली। कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष के अंत में उसके कार्यबल में 35.6 प्रतिशत महिलाएं थीं। कंपनी के करीब 55 प्रतिशत कर्मचारी पूरी तरह से कार्यालयों में आकर काम कर रहे हैं।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।