Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Technologies Share rallied more than 7 Percent after joint venture announcement with BMW Group

टाटा के इस शेयर में तूफान, BMW ग्रुप के साथ बड़ी डील का हुआ ऐलान

  • टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1126.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ी बिजनेस डील की वजह से आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 2 April 2024 06:30 AM
share Share
पर्सनल लोन

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर रॉकेट बन गए हैं। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर मंगलवार 2 अप्रैल को 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 1126.80 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़े ऐलान की वजह से आया है। टाटा टेक्नोलॉजीज ने जर्मनी की लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप (BMW Group) के साथ ज्वाइंट वेंचर की घोषणा की है। यह ज्वाइंट वेंचर जर्मन कंपनी BMW के लिए सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट का काम करेगा।

टाटा टेक्नोलॉजीज और BMW के ज्वाइंट वेंचर का काम
टाटा टेक्नोलॉजीज ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह संयुक्त उपक्रम ऑटोमेटेड ड्राइविंग के लिए ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर और डैशबोर्ड सिस्टम डिवेलप करने का काम करेगा। इसके अलावा, यह दूसरे फीचर्स भी डिवेलप करेगा। टाटा टेक्नोलॉजीज ने फिलहाल इस एग्रीमेंट के फाइनेंशियल डीटेल्स का खुलासा नहीं किया है। ज्वाइंट वेंचर में टाटा टेक्नोलॉजीज और बीएमडब्ल्यू ग्रुप दोनों की 50-50 पर्सेंट हिस्सेदारी होगी। टाटा टेक्नोलॉजीज ऑटो, एयरो और हेवी मशीनरी इंडस्ट्रीज को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी सर्विसेज उपलब्ध कराती है।

ये भी पढ़े:₹32 पर आया था IPO, अब ₹149 पर आ गया भाव, इस खबर के बाद खरीदने की मची लूट

500 रुपये के दाम पर आया था टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO
टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) का आईपीओ 475 से 500 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। कंपनी का आईपीओ 22 नवंबर 2023 को खुला था और यह 24 नवंबर तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर 500 रुपये पर अलॉट हुए थे। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 30 नवंबर 2023 को बीएसई में 1199.95 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयर 1400 रुपये तक पहुंचे। टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1400 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1020 रुपये है।

ये भी पढ़े:Vistara संकट: 70 फ्लाइट्स कैंसिल, सरकार ने टाटा की एयरलाइन से मांगी रिपोर्ट

69 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ टोटल 69.43 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 16.50 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का कोटा 62.11 गुना सब्सक्राइब हुआ था। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 203.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें