टाटा ने इस कंपनी में ₹1.46 लाख करोड़ निवेश का किया ऐलान, शेयर की भी है डिमांड
- टाटा की यह कंपनी 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को दोगुना कर 32 गीगावाट करने के लिए करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है।
Tata power share price: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा पावर बड़े निवेश की योजना बना रही है। इस संबंध में टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि कंपनी 2030 तक अपनी परिचालन क्षमता को दोगुना कर 32 गीगावाट करने के लिए करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में टाटा पावर की स्थापित क्षमता 15.6 गीगावाट थी, जिसमें से 6.7 गीगावाट रिन्यूएबल एनर्जी की थी।
क्या है कंपनी का लक्ष्य
कंपनी के 2030 के लक्ष्यों के बारे में उन्होंने कहा- हमारा लक्ष्य परिचालन क्षमता को 31.9 गीगावाट तक बढ़ाना है, जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी की हिस्सेदारी 23 गीगावाट होगी। सिन्हा ने कहा कि टाटा पावर एनर्जी सेक्टर में इस क्षेत्र के लिए देश के आउटलुक को ध्यान में रखते हुए ट्रांसमिशन सेक्टर में भी काम कर रही है। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2023-24 में अपनी ट्रांसमिशन लाइन कैपिसिटी को 4,633 सीकेएम (सर्किट किलोमीटर) से बढ़ाकर 10,500 सीकेएम करने की है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि वितरण मार्चे पर टाटा पावर का लक्ष्य कस्टमर बेस को 1.25 करोड़ से चार करोड़ तक पहुंचना है।
टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2025-30 के लिए 1,46,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय की योजना बनाई है। चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पूंजीगत व्यय 21,000 करोड़ रुपये और अगले वित्त वर्ष के लिए 26,000 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हमारा 60 प्रतिशत पूंजीगत व्यय रिन्यूएबल एनर्जी पर खर्च किया जाएगा।
तमिलनाडु के प्लांट की डिटेल
सिन्हा ने साथ ही बताया कि तमिलनाडु में सेल एवं मॉड्यूल प्लांट की स्थापना सब्सिडयरी कंपनी टीपी सोलर लिमिटेड के जरिये 4,300 करोड़ रुपये के निवेश से की गई है। इस 317 एकड़ क्षेत्र में फैली इकाई की क्षमता 4.3 गीगावाट सेल और 4.3 गीगावाट मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग की है। उन्होंने कहा कि यह इकाई देश में एक ही स्थान पर सबसे बड़ी सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसलिटीज में से एक है।
टाटा पावर के शेयर का हाल
टाटा पावर के शेयर की बात करें तो यह 1.77% बढ़कर 439.45 रुपये पर आ गया है। ट्रेडिंग के दौरान शेयर 442.35 रुपये पर पहुंच गया। सितंबर 2024 में इस शेयर की कीमत 494.85 रुपये तक गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। दिसंबर 2023 में यह शेयर 292.25 रुपये के निचले स्तर तक आ गया। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।