Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Motors share jumps around 2 percent expert says buy check target price

टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 2% की उछाल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो, बढ़ाया टारगेट प्राइस

  • टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बोर्ड मीटिंग से पहले सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश हैं। उन्होंने टारगेट प्राइस में इजाफा करते हुए बाय टैग दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 11:38 AM
share Share
Follow Us on
टाटा मोटर्स के शेयरों में करीब 2% की उछाल, एक्सपर्ट बोले खरीद लो, बढ़ाया टारगेट प्राइस

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बोर्ड मीटिंग से पहले सोमवार को कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। टाटा मोटर्स की बोर्ड मीटिंग में 2000 करोड़ रुपये तक का फंड जुटाने को लेकर फैसला होना है। यह पैसा कंपनी नॉन कंवर्टिबल डिबेंचर के जरिए जुटाने का प्रयार करेगी। आज 665.50 रुपये के लेवल पर ओपन हुए थे। दिन में कंपनी के शेयर करीब 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 666.15 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट्स बुलिश हैं। आइए जानते हैं टारगेट प्राइस क्या है?

ब्रोकरेज ने कहा खरीद लो

एचएसबीसी ब्रोकरेज हाउस ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों को खरीदने के सलाह दी है। इस टाटा ग्रुप के स्टॉक को ब्रोकरेज हाउस ने ‘Buy’ टैग दिया है। पहले ‘होल्ड’ टैग दिया गया था। एचएसबीसी ने टारगेट प्राइस में भी इजाफा किया है। पहले टाटा मोटर्स के लिए टारगेट प्राइस 840 रुपये था। जिसे बढ़ाकर 930 रुपये प्रति शेयर कर दिया गया है। जोकि मौजूदा प्राइस से करीब 30 प्रतिशत अधिक है।

ये भी पढ़ें:RBI के आश्वासन के बाद इंडसइंड बैंक के शेयरों पर बढ़ा भरोसा, 5% उछला भाव

इस साल भी रहा है टाटा मोटर्स के शेयरों का बुरा हाल

30 जुलाई 2024 को टाटा मोटर्स के शेयरों का भाव 1179 रुपये के लेवल पर था। उसके बाद से कंपनी के शेयर 45 प्रतिशत तक टूट गए। 2025 में टाटा मोटर्स के शेयरों में 11 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक लो लेवल 606.20 रुपये प्रति शेयर है।

टाटा मोटर्स के शेयरों की स्थिति कितनी खराब रही है इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि यह स्टॉक एक साल में 30 प्रतिशत से अधिक लुढ़क चुका है। जबकि इसी पीरियड में सेंसेक्स इंडेक्स 2 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को बेचने और खरीदने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।