Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Group Trent Share dropped to below 5000 rupee Radhakishan Damani Holds more than 45 Lakh Share

5000 रुपये से भी नीचे आया टाटा का यह शेयर, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 से ज्यादा शेयर

  • टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर सोमवार को 4,999.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट से ज्यादा टूट चुके हैं। दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 45 लाख से ज्यादा शेयर हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 02:43 PM
share Share
Follow Us on
5000 रुपये से भी नीचे आया टाटा का यह शेयर, राधाकिशन दमानी के पास हैं 4500000 से ज्यादा शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट के शेयर सोमवार को 5,000 रुपये के नीचे पहुंच गए हैं। ट्रेंट के शेयर सोमवार को BSE में गिरावट के साथ 4,999.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। रिटेल कंपनी के शेयर पिछले कुछ समय से दवाब में हैं। ट्रेंट के शेयरों में पिछले एक महीने में 19 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 29 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव है। दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म के जरिए ट्रेंट में बड़ा निवेश कर रखा है।

4 महीने में ट्रेंट के शेयरों में 35% से ज्यादा की गिरावट
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले चार महीने में 35 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। ट्रेंट के शेयर 17 अक्टूबर 2024 को 7719.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2025 को 4,999.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में ट्रेंट के शेयरों में 25 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 8345.85 रुपये है। वहीं, ट्रेंट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 3752 रुपये है।

ये भी पढ़ें:168 करोड़ रुपये का हुआ घाटा, 25 रुपये से भी नीचे आए इस छोटे बैंक के शेयर

राधाकिशन दमानी के पास ट्रेंट के 4507407 शेयर
दिग्गज इनवेस्टर राधाकिशन दमानी का ट्रेंट पर बड़ा दांव है। दमानी के पास ट्रेंट के 4507407 शेयर हैं। दमानी ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म डेराइव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए ट्रेंट पर दांव लगाया है। ट्रेंट में उनकी हिस्सेदारी 1.27 पर्सेंट है। म्यूचुअल फंड्स की टाटा ग्रुप की इस कंपनी में 11 पर्सेंट हिस्सेदारी है।

ये भी पढ़ें:अच्छे नतीजों के बाद भी धड़ाम हुए ड्रोन कंपनी के शेयर, महीने भर में ही हो गए आधा

5 साल में 550% उछले हैं ट्रेंट के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी ट्रेंट (Trent) के शेयर पिछले 5 साल में 550 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। ट्रेंट के शेयर 20 फरवरी 2020 को 774.35 रुपये पर थे। रिटेल कंपनी के शेयर 17 फरवरी 2025 को 4,999.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 3 साल में ट्रेंट के शेयरों में करीब 385 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले दो साल में ट्रेंट के शेयर 270 पर्सेंट से अधिक उछल गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें