टाटा का यह सोया स्टॉक जागा, 5 दिन में 50% चढ़ा भाव, कीमत अब भी 110 रुपये से कम
- टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में पिछले 5 कारोबारी दिनों के दौरान तूफानी तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव इस दौरान 50 प्रतिशत बढ़ा है। बता दें, पिछले 2 दिनों में टाटा ग्रुप का यह स्टॉक 37 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है।
TTML Share: शुक्रवार को टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयरों में तेज उछाल देखने को मिली। कंपनी के शेयर 14 प्रतिशत की तेजी के साथ 111.48 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। हालांकि, कंपनी के शेयर बीएसई में बाजार होने के समय पर 102.11 रुपये पर लुढ़ककर बंद हुए थे।
20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा टाटा का शेयर
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर आज 20 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए थे। 2022 के बाद कंपनी के शेयरों का यह सबसे उच्चतम स्तर है। पिछले 2 कारोबारी दिनों की बात करें तो इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 37 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 11 जुलाई को कंपनी के शेयर 74.97 रुपये के स्तर पर थे। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी टीटीएमएल के शेयरों में 5 कारोबारी दिनों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। बता दें, टाटा टेलीसर्विसेज की सर्विसेज देश के 60 शहरों में प्रदान की जाती है।
52 वीक लो लेवल से 57% चढ़ा शेयर
टाटा टेलीसर्विसेज लिमिटेड का 52 वीक हाई 111.48 रुपये है। जबकि कंपनी का 52 वीक लो लेवल 65.29 रुपये प्रति शेयर है। टाटा का यह शेयर अपने 52 वीक लो लेवल 57 प्रतिशत की तेजी हासिल करने में सफल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 19,961.77 करोड़ रुपये का है।
टाटा ग्रुप की इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास कुल हिस्सेदारी 74.36 प्रतिशत की है। पब्लिक की कुल होल्डिंग 23.19 प्रतिशत की है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 2.38 प्रतिशत की है।
कंपनी की कमाई में इजाफा
मार्च तिमाही में कंपनी का कुल रेवन्यू 324.90 करोड़ रुपये रहा थआ। जोकि दिसंबर 2023 की तुलना में अधिक है। तब कंपनी की कुल कमाई 288.60 करोड़ रुपये थी। हालांकि, कंपनी को मार्च तिमाही के दौरान 309.30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।