₹76 पर आ गया टाटा का यह शेयर, शेयर बेच निकल रहे निवेशक, लगातार टूट रहा भाव
- Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd Share: आज हम आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो कि लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है।
Tata Teleservices (Maharashtra) Ltd Share: आज हम आपको टाटा ग्रुप के एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जो कि लंबे समय से अपने निवेशकों का नुकसान करा रहा है। इस शेयर की कीमत 100 रुपये से काफी कम है। हम बात कर रहे हैं टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड के शेयर की। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 76.30 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड या टीटीएमएल टाटा समूह का स्टॉक है। 100 रुपये से कम का टाटा स्टॉक एसएंडपी बीएसई 500 का एक कंपोनेंट है।
कंपनी के शेयर
टीटीएमएल के शेयर पिछले कुछ सालों में अस्थिर बने हुए हैं। बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, टीटीएमएल के शेयरों में पिछले 6 महीनों में 20 फीसदी की गिरावट आई है और एक साल में 45 फीसदी चढ़ गए हैं। दो साल में इस शेयर ने निवेशकों को 54 फीसदी का निगेटिल रिटर्न दिया है। टीटीएमएल के शेयरों ने पिछले तीन वर्षों में 300 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 5 साल में टीटीएमएल के शेयरों ने निवेशकों का पैसा 1900 फीसदी तक बढ़ा दिया है। टीटीएमएल के शेयरों की 52-सप्ताह की सीमा 109.10 रुपये 65.29 रुपये है। बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 14,921.96 करोड़ रुपये है।
कंपनी का कारोबार
टीटीएमएल मुख्य रूप से दूरसंचार-सेलुलर और फिक्स्ड लाइन सेवाओं में लगी हुई है। च्वाइस ब्रोकिंग के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट देवेन मेहता के अनुसार, टीटीएमएल मंदी की ओर बढ़ता दिख रहा है और 73.5 रुपये से 82.55 रुपये के बीच के दायरे में कारोबार कर रहा है। स्टॉक को 73.5 रुपये के मजबूत समर्थन स्तर से लाभ हुआ है।''
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।