Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata group firm tata chemicals net loss of 67 cr rs income dips dividend check detail

कम हुआ टाटा की इस कंपनी का घाटा, हर शेयर पर ₹11 देने का किया ऐलान

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 449 करोड़ रुपये से घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 15,707 करोड़ रुपये से घटकर 15,112 करोड़ रुपये रह गई।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 09:10 PM
share Share
Follow Us on
कम हुआ टाटा की इस कंपनी का घाटा, हर शेयर पर ₹11 देने का किया ऐलान

Tata chemicals share: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर दिए बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 818 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने बताया कि चौथी तिमाही में उसकी कुल आय मामूली घटकर 3,551 करोड़ रुपये रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 3,589 करोड़ रुपये थी।

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 449 करोड़ रुपये से घटकर 354 करोड़ रुपये रह गया। कुल आय भी पिछले वित्त वर्ष के 15,707 करोड़ रुपये से घटकर 15,112 करोड़ रुपये रह गई।

डिविडेंड का किया ऐलान

मार्च तिमाही नतीजे के साथ ही टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2025 के लिए 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। यह डिविडेंड 110% के बराबर है। भुगतान प्राप्त करने के लिए निर्धारित शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड तिथि की घोषणा अभी बाकी है।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

परिणामों पर टिप्पणी करते हुए टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर. मुकुंदन ने कहा- भारत में वृद्धि जारी रहने के बावजूद बाजार की स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं जबकि चीन, अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में फ्लैट और कंटेनर ग्लास की मांग में कमी के कारण मामूली गिरावट देखी जा रही है।

टाटा के शेयर का हाल

सप्ताह के तीसरे दिन बुधवार को टाटा केमिकल्स के शेयर 1.25% बढ़कर 826.30 रुपये पर पहुंच गए। मार्च 2025 में शेयर की कीमत 756.45 रुपये पर पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है। अक्टूबर 2024 में शेयर की कीमत 1,244.70 रुपये तक पहुंच गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें