3675% चढ़ गया टाटा का यह शेयर, 5 साल में 1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये
- टाटा ग्रुप की मल्टीबैगर कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयर पिछले पांच साल में 3600% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 12 रुपये से बढ़कर 460 रुपये के पार जा पहुंचे हैं।

टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर पांच साल में 3600 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 12 रुपये से बढ़कर 460 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। ऑटो कंपोनेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1094 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 424.80 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 745 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये से ज्यादा
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयर 27 मार्च 2020 को 12.60 रुपये पर थे। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 28 मार्च 2025 को 469.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों में 3675 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अगर किसी व्यक्ति ने 27 मार्च 2020 को ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की मौजूदा वैल्यू 37.27 लाख रुपये होती।
4 साल में 1300% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा ग्रुप की कंपनी ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों ने पिछले चार साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 1 अप्रैल 2021 को 33.45 रुपये पर थे। ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयर 28 मार्च 2025 को 469.65 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले दो साल में कंपनी के शेयरों में 70 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। हालांकि, पिछले छह महीने में ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज के शेयरों में 39 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 28 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं।
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।