Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Consumer calls reports of starbucks exiting india baseless detail is here

भारतीय बाजार से बाहर निकल रही स्टारबक्स? Tata ने बताया सच

  • वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,218.06 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, विस्तार के कारण इस अवधि में इसका घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 24.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 79.97 करोड़ रुपये हो गया।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (टीसीपीएल) ने भारतीय बाजार से रेस्तरां चेन स्टारबक्स के बाहर निकलने की खबरों का खंडन किया है। टीसीपीएल ने इस खबर को निराधार बताया है। इस बीच, टाटा कंज्यूमर के शेयर गुरुवार को 906.65 रुपये पर बंद हुए। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 0.29% टूटकर बंद हुआ। बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,254.36 रुपये है। वहीं, 52 हफ्ते का लो 900 रुपये है।

टाटा और स्टारबक्स का वेंचर

आपको बता दें कि टाटा, अमेरिका स्थित स्टारबक्स कॉरपोरेशन के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर में स्टारबक्स ब्रांड नाम के तहत भारत में चेन का संचालन करती है। सितंबर के अंत तक स्टारबक्स के 70 शहरों में 457 स्टोर थे और कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2027-28 तक इसे 1,000 तक ले जाने का है।

कंपनी की आय

वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की परिचालन आय 12 प्रतिशत बढ़कर 1,218.06 करोड़ रुपये रही थी। हालांकि, विस्तार के कारण इस अवधि में इसका घाटा वित्त वर्ष 2022-23 में 24.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 79.97 करोड़ रुपये हो गया। व्यापार आसूचना मंच टॉफलर के माध्यम से प्राप्त वित्तीय आंकड़ों के अनुसार इसका विज्ञापन प्रचार खर्च 26.8 प्रतिशत बढ़कर 43.20 करोड़ रुपये हो गया और रॉयल्टी 86.15 करोड़ रुपये रही।

क्या कहा था टाटा कंज्यूमर के एमडी ने

बीते दिनों टीसीपीएल के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुनील डिसूजा ने पीटीआई-भाषा को बताया था कि वह यहां स्टारबक्स चेन को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। सुनील डिसूजा का कहना है कि कंपनी भारत में कॉफी व्यवसाय में एक बड़ा अवसर देखती है और अपने ज्वाइंट वेंचर टाटा स्टारबक्स के तहत कैफे का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित करेगी। डिसूजा के मुताबिक स्टारबक्स के साथ, हम बहुत स्पष्ट हैं कि स्टोर की लाभप्रदता कोई मुद्दा नहीं है। और जैसे-जैसे हम बड़े होते हैं, हम जानते हैं कि हम इससे लाभ कमा सकते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें