Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata company indian hotels result profit jumps to 582 crore Rs revenue up

टाटा की होटल कंपनी के प्रॉफिट में बंपर उछाल, 2030 तक के लिए है तगड़ा प्लान

  • Indian Hotels Result: दिसंबर तिमाही में टाटा की इस कंपनी का प्रॉफिट 29 प्रतिशत बढ़कर 582.32 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 451.95 करोड़ रुपये था।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 17 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on

Indian Hotels Result: टाटा समूह की इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 582.32 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह लाभ 451.95 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में 29 प्रतिशत बढ़कर 2,592 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्तवर्ष 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,003.64 करोड़ रुपये थी।

क्या कहा कंपनी के सीईओ ने

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत चटवाल ​​ने मजबूत तिमाही प्रदर्शन का श्रेय हवाई और संस्थागत खानपान व्यवसाय के एकीकरण को दिया। उन्होंने कहा कि तीसरी तिमाही भी लगातार 11 तिमाहियों के रिकॉर्ड प्रदर्शन वाली तिमाहियों का हिस्सा है, जिसमें होटल कैटेगरी ने 16 प्रतिशत की मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है।

कंपनी का क्या है प्लान

कंपनी अपनी एक्सेलरेट 2030 रणनीति के तहत 2030 तक 700 होटल का पोर्टफोलियो हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। बीते दिनों आईएचसीएल की कार्यकारी उपाध्यक्ष (रियल एस्टेट एवं विकास) सुमा वेंकटेश ने कहा- कंपनी की एक्सेलरेट रणनीति के तहत प्रतिष्ठित ताज ब्रांड 2024 में 19 अनुबंधों के साथ वृद्धि में सबसे आगे बना हुआ है। यह भारत में महानगरों, तीर्थ स्थानों, अवकाश स्थलों, प्रादेशिक राजधानियों के साथ-साथ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुबंधों के साथ विलासिता के अनुभवों की बढ़ती समृद्धि और मांग को दर्शाता है। आपको बता दें कि आईएचसीएल के पास 360 होटल है, जिसमें 13 देशों में और 150 से अधिक स्थानों पर वैश्विक स्तर पर 123 परियोजनाएं शामिल हैं।

शेयर का हाल

शुक्रवार को इस शेयर की कीमत 813.80 रुपये थी। एक दिन पहले के मुकाबले यह शेयर 0.26% की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर की कीमत 824 रुपये तक पहुंच गई। शेयर के 52 वीक हाई की बात करें तो 894.15 रुपये है। यह भाव दिसंबर महीने में था।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें