Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata company auto stock share huge down last 2 days expert says share may cross up to 1100 rupees

टाटा के इस शेयर में भारी गिरावट लेकिन एक्सपर्ट बोले- खरीदो ₹1100 पार जाएगा भाव, झुनझुनवाला के पास भी हैं 4 करोड़ शेयर

  • Tata group stock - टाटा समूह के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर दिया है और झुनझुनवाला की होल्डिंग अवधि चार साल के दौरान इसमें लगभग 800 प्रतिशत का उछाल आया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 06:37 PM
share Share
Follow Us on

Tata group stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा समूह का ब्लूचिप स्टॉक लगातार गिर रहा है। टाटा समूह के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मल्टीबैगर दिया है और झुनझुनवाला की होल्डिंग अवधि चार साल के दौरान इसमें लगभग 800 प्रतिशत का उछाल आया है। हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स के शेयर की। टाटा मोटर्स के शेयर पिछले दो कारोबारी दिन से फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज मंगलवार को भी भारी बिकवाली का दबाव देखा गया। मंगलवार को स्टॉक 4 फीसदी गिरकर 893.90 रुपये पर आ गया था, जबकि सोमवार को यह 928.10 रुपये पर बंद हुआ था। कंपनी का कुल मार्केट कैप 3.3 लाख करोड़ रुपये से नीचे फिसल गया।

क्या है डिटेल

1 सितंबर, 2024 को कंपनी द्वारा दी गई फाइलिंग के अनुसार, दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी के पास टाटा समूह की कंपनी में 4,10,29,000 इक्विटी शेयर या 1.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बता दें कि दिग्गज निवेशक राकेश राधेश्याम झुनझुनवाला ने सितंबर 2020 तिमाही में टाटा मोटर्स में 4,00,00,000 इक्विटी शेयर खरीदे थे, जब उनका नाम पहली बार प्रमुख शेयरधारक की सूची में देखा गया था। उनके निधन के बाद, रेखा झुनझुनवाला ने यह हिस्सेदारी बरकरार रखी। बता दें कि सभी लिस्टेड कंपनियों को हर तिमाही के अंत में कंपनी का शेयरहोल्डिंग पैटर्न अनिवार्य रूप से दाखिल करना होगा। लिस्ट में खासकर उन विशिष्ट शेयरधारकों का नाम रहता है, जिनके पास कंपनी में कम से कम एक प्रतिशत हिस्सेदारी होती है। यदि शेयरधारिता एक प्रतिशत से नीचे रहती है, तो लिस्ट में उसका नाम नहीं रहता है।

ये भी पढ़ें:327 इलेक्ट्रिक बस बनाने का ऑर्डर, शेयर खरीदने की मची लूट, आपका है दांव

ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला एंड एसोसिएट्स के पास सार्वजनिक रूप से 25 स्टॉक हैं, जिनकी अब तक की नवीनतम कॉर्पोरेट शेयरहोल्डिंग के अनुसार कुल संपत्ति 47,715.6 करोड़ रुपये से अधिक है।

टारगेट प्राइस क्या है

मोतीलाल ओसवाल ने कहा, 'हम अपने 26 जून के एसओटीपी-आधारित टारगेट प्राइस 990 रुपये के साथ 'न्यूट्रल' दोहराते हैं।' वहीं, एमके ग्लोबल ने 1,175 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' रेटिंग दोहराई है। बता दें कि टाटा मोटर्स की सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने खुदरा बिक्री में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही के दौरान 1,03,108 यूनिट बेची गईं। वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा बिक्री साल-दर-साल 3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 2,14,288 यूनिट्स तक पहुंच गई।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें