Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Communications Ltd posted 32 percent down profit share down

32% तक गिर गया टाटा की कंपनी का मुनाफा, अब शेयर बेचने की लगी होड़

  • Tata Communications Ltd: टाटा कम्युनिकेशंस ने बीते गुरुवार को सितंबर 2024 तिमाही नतीजे जारी कर दिए। टाटा की कंपनी का सितंबर में 31.73 प्रतिशत नेट प्रॉफिट घट गया है और यह 227.27 करोड़ रुपये पर रहा।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानFri, 18 Oct 2024 09:24 AM
share Share
Follow Us on

Tata Communications Ltd: टाटा कम्युनिकेशंस ने बीते गुरुवार को सितंबर 2024 तिमाही नतीजे जारी कर दिए। टाटा की कंपनी का सितंबर में 31.73 प्रतिशत नेट प्रॉफिट घट गया है और यह 227.27 करोड़ रुपये पर रहा। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 221.26 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। क्रमिक रूप से उसने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि के दौरान 332.93 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया था। एनएसई पर टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर बीते गुरुवार को 5.58 प्रतिशत गिरकर 1,815.15 रुपये प्रति शेयर पर आ गए थे। आज शुक्रवार को भी इसमें गिरावट देखी जा रही।

इनकम में इजाफा

परिचालन आय, या ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई साल-दर-साल 0.6% बढ़कर 1,116 करोड़ रुपये हो गई। पिछली तिमाही में एबिटा मार्जिन 19.9% ​​से घटकर 19.4% हो गया। समीक्षाधीन अवधि में कुल आय एक साल पहले के 4,897.86 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,781.47 करोड़ रुपये हो गई। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च एक साल पहले की समान अवधि के 4,599.59 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,503.47 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने सितंबर में एक पुनर्गठन पहल की घोषणा की जिसका उद्देश्य अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, टाटा कम्युनिकेशंस (यूके) लिमिटेड को अपने प्रत्यक्ष स्वामित्व के तहत स्थानांतरित करना है।

ये भी पढ़ें:फाउंडर ने IPO आने से पहले कंपनी बेचकर 400 कर्मचारियों को बनाया रातोंरात करोड़पति

कंपनी के शेयर

कंपनी के शेयर पांच दिन में 7% और पिछले एक महीने में 10% तक टूट गया। इस साल YTD में यह शेयर अब तक 3% चढ़ा है। सालभर में 2% और पांच साल में 405% तक चढ़ गया है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस प्राइस 2,175 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1,543.10 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 1,543.10 करोड़ रुपये है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें