टाटा के इस कंपनी का नेट प्रॉफिट 54% लुढ़का, खराब प्रदर्शन से निवेशकों को लगा झटका
- Tata Group Stock: टाटा केमिकल्स के शेयरों की कीमतों में आज 3 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के सितंबर तिमाही के नतीजे अच्छे नहीं रहे थे। टाटा केमिकल्स के नेट प्रॉफिट में 54 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) के शेयरों की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयर आज 3 प्रतिशत तक अधिक लुढ़क गए थे। कंपनी के शेयरों में गिरावट के पीछे की वजह कमजोर तिमाही को माना जा रहा है। हालांकि, टाटा केमिकल्स के शेयरों में 2 बजे करीब रिकवरी भी देखने को मिली।
नेट प्रॉफिट 54% घटा
टाटा केमिकल्स का सितंबर, 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 54.67 प्रतिशत घटकर 194 करोड़ रुपये रहा है। टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 428 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी की ऑपरेटिंग रेवन्यू समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 3,999 करोड़ रुपये पर स्थिर रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 3,998 करोड़ रुपये थी।
कंपनी के शेयर बीएसई में आज गुरुवार के मुकाबले गिरावट के साथ 1055 रुपये के लेवल पर खुले। कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1039 रुपये के स्तर तक आ गया था। हालांकि, इसके बाद कंपनी के शेयरों में रिकवरी भी देखने को मिली है। दिन में एक वक्त पर टाटा केमिकल्स के शेयर 1079.70 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे।
इस वजब से कंपनी को लगा झटका
भारत में सोडा ऐश की कुल मांग स्थिर रही, जबकि अमेरिका और यूरोप में कंटेनर ग्लास जैसे कुछ क्षेत्रों में मांग में कमी आई। टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आर मुकुंदन ने कहा, “जुलाई और अगस्त में हुई अप्रत्याशित भारी बारिश ने मीठापुर के परिचालन को प्रभावित किया, जिससे पिछली तिमाही की तुलना में उत्पादन कम हुआ, जिससे मार्जिन पर असर पड़ा।” हालांकि, उन्होंने कहा कि सोडा ऐश की अधिक प्राप्ति के साथ-साथ अधिक बिक्री मात्रा के कारण कंपनी का कुल प्रदर्शन पिछली तिमाही की तुलना में बेहतर रहा।
(भाषा के इनपुट के साथ)
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले वेरीफाइड एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।