Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Capital IPO seeks as much as 11 billion value in India issue check details

टाटा की कंपनी का आ रहा मोस्ट अवेटेड IPO, इस साल का होगा सबसे बड़ा इश्यू! निवेश का मौका

  • Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी का एक और आईपीओ इस साल निवेश के लिए लॉन्च हो सकता है। टाटा समूह के मोस्ट अवेटेड आईपीओ चर्चा में हैं। बहुत जल्द निवेशक बहुत जल्द पैसे लगा सकेंगे। हम बात कर रहे हैं- टाटा कैपिटल के आईपीओ की।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 March 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
टाटा की कंपनी का आ रहा मोस्ट अवेटेड IPO, इस साल का होगा सबसे बड़ा इश्यू! निवेश का मौका

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप की कंपनी का एक और आईपीओ इस साल निवेश के लिए लॉन्च हो सकता है। टाटा समूह के मोस्ट अवेटेड आईपीओ चर्चा में हैं। बहुत जल्द निवेशक बहुत जल्द पैसे लगा सकेंगे। हम बात कर रहे हैं- टाटा कैपिटल के आईपीओ की। खबर है कि टाटा समूह अपनी फाइनेंस सर्विस यूनिट के लिए 11 अरब डॉलर की वैल्यूएशन रख सकता है। यह इस साल भारत की सबसे बड़ा आईपीओ हो सकता है।

क्या है डिटेल

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा समूह अपनी वित्तीय सेवा यूनिट के लिए 11 अरब डॉलर के मूल्यांकन की मांग कर रहा है, जो इस साल भारत की सबसे बड़ी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश हो सकती है। टाटा कैपिटल लिमिटेड का आईपीओ 2 अरब डॉलर तक जुटा सकता है। हालांकि, टाटा के प्रतिनिधियों ने इस पर कुछ कहने से इनकार कर दिया है। बता दें कि टाटा कैपिटल के बोर्ड ने पिछले हफ्ते मौजूदा शेयरधारकों द्वारा इक्विटी की बिक्री के प्रस्ताव के साथ-साथ 230 मिलियन शेयरों की लिस्टिंग को मंजूरी दी थी। इसने 15.04 बिलियन रुपये (172 मिलियन डॉलर) के राइट्स इश्यू की भी घोषणा की।

ये भी पढ़ें:आ रहा एक और IPO, कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए कागज, निवेश के लिए हो जाइए तैयार
ये भी पढ़ें:हाहाकार के बीच निफ्टी को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी, इस लेवल तक गिरेगा बाजार…

कंपनी का कारोबार

बता दें कि टाटा कैपिटल एक गैर-बैंक वित्तीय संस्थान है। ये तथाकथित बैंक आम तौर पर उन ग्राहकों को कर्ज जैसी सेवाएं प्रदान करते हैं जिनकी पारंपरिक बैंकिंग तक सीमित या कोई पहुंच नहीं है। मुंबई स्थित टाटा कैपिटल की वेबसाइट के अनुसार, पूरे भारत में 900 से अधिक शाखाएं हैं।

ये आईपीओ भी रहेंगे फोकस में

बता दें कि भारत का आईपीओ बाजार शेयरों में हालिया गिरावट को मात दे रहा है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया भी इस साल सूचीबद्ध होने की योजना बनाने वालों में से एक है, जो संभवतः 1.5 बिलियन डॉलर जुटाएगा। प्रूडेंशियल पीएलसी ने अपनी भारतीय इकाई के संभावित 1 बिलियन डॉलर आईपीओ के लिए बैंकों को काम पर रखा है। पिछले साल, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत के लिए रिकॉर्ड आईपीओ में 3.3 बिलियन डॉलर जुटाए थे।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें