Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Capital IPO launched soon board approved issues 23 crore fresh share releases

टाटा की एक और कंपनी का आ रहा IPO, मिली मंजूरी, 23 करोड़ नए शेयर होंगे जारी, दांव लगाने का मौका

  • Tata Capital IPO: अगर आप शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी की आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। बहुत जल्द टाटा समूह का एक और आईपीओ निवेश के लिए लॉन्च होने वाला है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 10:37 AM
share Share
Follow Us on
टाटा की एक और कंपनी का आ रहा IPO, मिली मंजूरी, 23 करोड़ नए शेयर होंगे जारी, दांव लगाने का मौका

Tata Capital IPO: अगर आप शेयर बाजार में इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी की आईपीओ में दांव लगाना पसंद करते हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। जी हां... बहुत जल्द टाटा समूह का एक और आईपीओ निवेश के लिए लॉन्च होने वाला है। इस इश्यू को लॉन्च के लिए कंपनी के बोर्ड की तरफ से भी हरी झंडी मिल गई है। यह आईपीओ- टाटा कैपिटल लिमिटेड का है। टाटा कैपिटल लिमिटेड के बोर्ड ने आईपीओ के जरिए से कंपनी को भारतीय एक्सचेंजों पर लिस्ट करने की मंजूरी दे दी है। कंपनी के शेयर बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

जारी होंगे 23 करोड़ नए शेयर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा कैपिटल 23 करोड़ नए शेयर जारी करेगी, जबकि कुछ मौजूदा शेयरधारक ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) रूट के जरिए बाहर निकलेंगे। प्रत्येक शेयर का फेस वैल्यू 10 रुपये होगा। बता दें कि कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग की तैयारी प्रक्रिया दिसंबर में शुरू हुई थी, इसमें कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग प्रमुख भूमिका में थे। टाटा कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, जिसे आरबीआई द्वारा व्यवस्थित रूप से महत्वपूर्ण के रूप में नामित किया गया है, को तीन साल के भीतर लिस्टिंग पूरी करनी होगी।

ये भी पढ़ें:MP सरकार के साथ डील के बाद इस एनर्जी शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, ₹103 पर आया भाव

कंपनी का कारोबार

बता दें कि नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ आने के बाद टाटा कैपिटल आईपीओ लॉन्च करने वाली टाटा समूह की पहली कंपनी होगी। टाटा कैपिटल की स्थापना 2007 हुई थी। कंपनी हाउसिंग लेकर पर्सनल लोन तक की एक डिटेल चेन प्रोवाइड करती है। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के "अपर लेयर" गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के नियमों के अनुसार, टाटा समूह की वित्तीय सेवा शाखा को इस साल सितंबर तक स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होना आवश्यक है। टाटा कैपिटल द्वारा आईपीओ की योजना को मंजूरी दिए जाने के बाद मंगलवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर टाटा इन्वेस्टमेंट शेयर की कीमत 8 प्रतिशत बढ़कर ₹6,220.75 हो गई।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें