Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata backed grocery giant bigbasket plans to go public in 2 years ipo detail here

IPO की रेस में टाटा की एक और कंपनी; कब होगी लिस्टिंग, CEO ने बताया

  • भारतीय बाजारों में अगले दो वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 1,000 आईपीओ आएंगे। बिगबास्केट और जेप्टो के अलावा प्रमुख आईपीओ में रिलायंस जियो, एलजी, एथर एनर्जी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, एनएसडीएल और बोट शामिल हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 Feb 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
IPO की रेस में टाटा की एक और कंपनी; कब होगी लिस्टिंग, CEO ने बताया

BigBasket IPO: टाटा ग्रुप की ग्रॉसरी कंपनी बिगबास्केट अगले 18 से 24 महीनों में आईपीओ लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह जानकारी कंपनी के सीईओ हरि मेनन ने दी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कंपनी मार्च 2026 तक अपने कारोबार को साल-दर-साल दोगुना करने और अगले साल वर्तमान में 35 से लगभग 70 भारतीय शहरों तक विस्तार करने की राह पर है।

क्विक कॉमर्स का उठाना चाहते हैं फायदा

बिगबास्केट के सीईओ हरि मेनन के मुताबिक टाटा समूह समर्थित यह कंपनी क्विक कॉमर्स के डिमांड का फायदा उठाना चाहती है। बिगबास्केट के सीईओ हरि मेनन का कहना है कि कंपनी 18-24 महीनों में आईपीओ पर विचार कर रही है लेकिन सूचीबद्ध होने की कोई जल्दी नहीं है, क्योंकि अभी ध्यान बिजनेस ग्रोथ पर है। उन्होंने कहा- फिलहाल, मैं आईपीओ लाने को लेकर परेशान नहीं हूं। हम इसके लिए बिजनेस को नहीं बना रहे हैं।

बीते एक साल में क्विक कॉमर्स ने जबरदस्त विस्तार किया है। ब्लिंकिट, इंस्टामार्ट और जेप्टो जैसी कंपनियां सिर्फ 10 मिनट में फलो से लेकर एप्पल आईफोन तक डिलीवर कर रही हैं। ब्लिंकिट, जोमैटो की कंपनी है तो इंस्टामार्ट का मालिकाना हक स्विगी के पास है। ये दोनों ही कंपनियां शेयर बाजार में लिस्टेड हैं। वहीं, जेप्टो भी आईपीओ लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो पूंजी बाजार से एक अरब डॉलर से अधिक की पूंजी जुटाने की तैयारी में है।

2 साल में 1000 आईपीओ

एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय बाजारों में अगले दो वर्षों में अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 1,000 आईपीओ आएंगे। बिगबास्केट और जेप्टो के अलावा प्रमुख आईपीओ में रिलायंस जियो, एलजी, एथर एनर्जी, जेएसडब्ल्यू सीमेंट, एनएसडीएल और बोट शामिल हैं। मुकेश अंबानी की कंपनी जियो का मूल्याकंन 8 लाख करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया पूंजी बाजार से 15,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर क्षेत्र की कंपनी एथर एनर्जी आईपीओ से 4,500 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य बना रही है। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू सीमेंट ने 4,000 करोड़ रुपये तक के आईपीओ के लिए आवेदन किया है। वहीं, एनएसडीएल 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। वहीं, उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स ब्रांड बोट 2000 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ लिस्टिंग की योजना बना रही है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें