Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tamil nadu gave a blow to Adani by cancelling the smart meter tender this was the effect on the shares

स्मार्ट मीटर टेंडर को रद्द कर तमिलनाडु ने दिया अडानी को झटका, शेयर पर पड़ा ये असर

  • Adani Energy Solutions Share Price Today: तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने की ग्लोबल टेंडर को रद्द कर दिया है। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है। स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on

Adani Energy Solutions Share Price Today: तमिलनाडु विद्युत वितरण निगम ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड (AESL) को जारी स्मार्ट मीटर खरीदने की ग्लोबल टेंडर को रद्द कर दिया है। केंद्र सरकार की पुनरीक्षित वितरण क्षेत्र योजना के तहत स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराने के लिए अगस्त 2023 में चार पैकेज के रूप में निविदाएं जारी की गई थीं। इसका असर कंपनी के शेयरों पर दिख रहा है। स्टॉक में काफी उतार-चढ़ाव है।

शेयर में उतार-चढ़ाव

आज अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर 808 रुपये पर खुले और दिन के निचले स्तर 802 रुपये तक आ गए। हालांकि, इस बीच इसने 810.85 रुपये के लेवल को भी टच किया। सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के शेयर एनएसई पर 0.22 पर्सेंट ऊपर 807.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।

ये भी पढ़ें:अडानी ने दिया ऑर्डर तो इस शेयर में लग गए पंख, 5% बढ़ा भाव, आपका है दांव?

क्यों रद्द हुआ टेंडर

न्यूज एजेंसी पीटीआई को उसके एक सूत्र ने बताया कि बीएसई में लिस्टेड कंपनी एईएसएल ने चेन्नई सहित आठ जिलों को 'कवर' करने वाली निविदा के पैकेज-1 के लिए सबसे कम बोली लगाई थी। इसमें 82 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का काम शामिल था। हालांकि 27 दिसंबर 2024 को यह निविदा रद्द कर दी गई, क्योंकि एईएसएल द्वारा उद्धृत लागत कथित तौर पर अधिक थी।

अडानी की अन्य कंपनियों का हाल

सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अडानी ग्रीन एनर्जी 0.14 पर्सेंट नीचे 1044.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। अडानी पोर्ट्स, अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस और अडानी विल्मर भी लाल निशान पर थे। जबकि, अडानी पावर, एसीसी, अंबुजा सीमेंट, एनडीटीवी हरे निशान पर थे।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें