₹2500 में अपने शेयर वापस खरीदेगी कंपनी, प्रॉफिट 3 गुना बढ़ा, शेयरों में 20% की तेजी
- Stock Market News: जून की तिमाही नतीजे और बायबैक के ऐलान के बाद Symphony ltd के शेयरों में आज 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
जून तिमाही के नतीजों के बाद जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली है उसमें Symphony Ltd एक है। मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत चढ़ गया। कंपनी ने बायबैक का ऐलान किया है। तिमाही नतीजे और बायबैक के ऐलान ने कंपनी के शेयरों में पंख लगा दिया है।
सोमवार को कंपनी के शेयर 1229.10 रुपये के लेवल पर बंद हुए थे। आज सुबह ये मामूली तेजी के साथ 1230.40 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन कुछ ही देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 1474.90 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। बता दें, बीएसई में कंपनी का यह 52 वीक हाई भी है।
2.85 लाख शेयर खरीदेगी कंपनी
कंपनी की बोर्ड मीटिंग में 2.85 लाख शेयर या 0.41 प्रतिशत हिस्सेदारी को खरीदने की मंजूरी दी गई है। कंपनी इस बायबैक के लिए 2500 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। जोकि सोमवार की क्लोजिंग की तुलना 100 प्रतिशत अधिक है। बता दें, कंपनी ने इससे पहले 2023 में बायबैक किया था। तब से अबतक यह दूसरी बार बायबैक होने जा रहा है। हालांकि, इस बार के बायबैक के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
जून तिमाही में कंपनी ने किया शानदार प्रदर्शन
अप्रैल से जून 2024 के दौरान Symphony Ltd का प्रॉफिट 88 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 24 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। रेवन्यू की बात करें तो इसमें भी इजाफा देखने को मिला है। जून क्वार्टर में कुल रेवन्यू 76 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 531 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, पहले वित्त वर्ष में EBITDA 111 करोड़ रुपये रहा। जोकि पिछले साल के पहले वित्त वर्ष में 26 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो 2024 में अबतक यह 65 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।