Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swiggy Started bolt service now company deliver food in just 10 minutes in these cities

Swiggy से अब 10 मिनट में मिलेगा खाना, कंपनी शुरू की Bolt सर्विस

  • Swiggy ने बोल्ट सर्विस की शुरुआत की है। कंपनी बोल्ट सर्विस के जरिए 10 मिनट में खाना पहुंचाएगी। कंपनी की यह नई सर्विस अभी चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।

Tarun Pratap Singh भाषाSat, 5 Oct 2024 09:28 AM
share Share

फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी (Swiggy) अब 10 मिनट में खाना पहुंचाएगा। कंपनी के सीईओ रोहित कपूर में शुक्रवार को लिंक्डइन पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। स्विगी ने बोल्ट सर्विस शुरू की है। इसके जरिए ग्राहकों को कंपनी 10 मिनट में खाना पहुंचाने की बात कर रही है। फिलहाल यह सर्विस देश के कुछ शहरों में उपलब्ध होगी। रोहित कपूर के पोस्ट के अनुसार शुक्रवार को कंपनी ने कुछ शहरों में बोल्ट सर्विस का ट्रायल भी किया। बता दें, स्विगी अपना आईपीओ (Swiggy IPO) लाने जा रही है।

फिलहाल इन शहरों में मिलेगी बोल्ट सर्विस

स्विगी की यह बोल्ट सर्विस फिलहाल 6 शहरों में मिलेगी। बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में लोग इसी सुविधा लोगों को मिलेगी। यानी इन शहरों के लोग अब 10 मिनट की बोल्ट सर्विस का फायदा उठा पाएंगे। बोल्ट ग्राहकों के दो किलोमीटर के दायरे में चुनिंदा रेस्तराओं से तेजी के साथ भोजन पहुंचाता है। बता दें, आने वाले समय में इसे कंपनी अन्य शहरों तक विस्तार देने की योजना बना रही है।

ये भी पढ़ें:PM Kisan: करोड़ों किसानों के खाते में आज ट्रांसफर होंगे 2000 रुपये

इन प्रोजक्ट्स पर रहेगा कंपनी का फोकस

कंपनी का फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा है जिसे बनाने में कम समय लगे या फिर वो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो। स्विगी ने कहा कि यह आइसक्रीम, मिठाई और स्नैक्स जैसे पैकिंग के लिए तैयार व्यंजनों पर भी ध्यान केंद्रित करेगी।

कंपनी ने बताया कि विशेष रूप से, डिलीवरी पार्टनर (आपूर्ति भागीदारों) को बोल्ट और नियमित ऑर्डर के बीच अंतर के बारे में जानकारी नहीं दी जाती है। इसका मतलब है कि डिलीवरी समय के आधार पर उन्हें न तो दंडित किया जाता है और न ही प्रोत्साहन दिया जाता है।

स्विगी के फूड मार्केटप्लेस के सीईओ रोहित कपूर ने कहा, “बोल्ट बेजोड़ सुविधा प्रदान करने के हमारे मिशन में अगली पेशकश है। दस साल पहले, स्विगी ने औसतन इंतजार समय को 30 मिनट तक कम करके खाना वितरण करने के सेक्टर में क्रांति ला दी थी। अब हम इसमें और कमी ला रहे हैं...।’’

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें