हुंडई के फ्लॉप IPO से स्विगी को लगा डर? वैल्युएशन में बड़ी कटौती का है प्लान
- कंपनी ने अपने आईपीओ के वैल्युएशन टारगेट को घटाने की योजना बनाई है। कंपनी टारगेट में 10-16 प्रतिशत की कटौती कर सकती है।
Swiggy IPO: ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी स्विगी के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, कंपनी ने अपने आईपीओ के वैल्युएशन टारगेट को घटाने की योजना बनाई है। कंपनी टारगेट में 10-16 प्रतिशत की कटौती कर सकती है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक स्विगी इंटरनल रूप से 12.5 बिलियन-13.5 बिलियन डॉलर के कंपनी वैल्युएशन का लक्ष्य बना रही है। बता दें कि स्विगी ने पहले अपने 1.4 बिलियन डॉलर के नवंबर आईपीओ के लिए 15 बिलियन डॉलर के वैल्युएशन का लक्ष्य रखा था।
क्या है फैसले की वजह
इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र ने रॉयटर्स को बताया- मार्केट की अस्थिरता और भारतीय शेयर बाजारों में करेक्शन ने स्विगी को कम वैल्युएशन पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है। हुंडई इंडिया आईपीओ के फ्लॉप शो के बीच कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बोली लगाने वाले निवेशकों को फायदा हो सके। एक अन्य सूत्र ने कहा कि स्विगी आईपीओ नवंबर महीने के पहले सप्ताह में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 15 नवंबर से पहले लिस्टिंग होने की उम्मीद है। सूत्र के मुताबिक स्विगी ने 30 अक्टूबर से कई शहरों में अपने स्टॉक ऑफरिंग के लिए रोड शो आयोजित करने की योजना बनाई है।
हुंडई की सुस्त लिस्टिंग
स्विगी के आईपीओ से जुड़ी ये खबर ऐसे समय में आई है जब इस सप्ताह हुंडई इंडिया की सुस्त लिस्टिंग हुई। हाई वैल्युएशन और ऑटो उद्योग में मंदी की चिंताओं के बीच रिटेल निवेशकों द्वारा फीके स्वागत के बाद हुंडई इंडिया के आईपीओ की सुस्त लिस्टिंग हुई। बता दें कि यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ था। हुंडई के इस ऑफर फॉर सेल आईपीओ के तहत 9 करोड़ 97 लाख 69 हजार 810 शेयरों की पेशकश की गई थी लेकिन इस पेशकश के मुकाबले 23 करोड़ 63 लाख 26 हजार 937 शेयरों के लिए बोली लगाई गई। पात्र संस्थागत खरीददारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 6.97 गुना जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के कोटा को 60 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया।
इस साल हिट है आईपीओ मार्केट
हाल की उथल-पुथल के बावजूद भारत का आईपीओ मार्केट इस साल काफी सफल रहा है। यह मार्केट पहले ही लगभग 270 कंपनियों द्वारा 12.57 बिलियन डॉलर जुटा चुका है, जो कि 2023 में जुटाए गए 7.4 बिलियन डॉलर से अधिक है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।