Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Swasth Foodtech India Ltd IPO going to open from 20 feb price band 94 rupee

20 फरवरी को खुला रहा है यह IPO, कीमत 94 रुपये, ग्रे मार्केट में छाई शांति

  • IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी की आईपीओ आने जा रहा है। स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड ( Swasth Foodtech India Ltd IPO) का आईपीओ 20 फरवरी यानी सोमवार को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 24 फरवरी के लिए खुला रहेगा।

Tarun Pratap Singh मिंटWed, 19 Feb 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
20 फरवरी को खुला रहा है यह IPO, कीमत 94 रुपये, ग्रे मार्केट में छाई शांति

IPO News: प्राइमरी मार्केट में एक और कंपनी की आईपीओ आने जा रहा है। स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड ( Swasth Foodtech India Ltd IPO) का आईपीओ 20 फरवरी यानी सोमवार को खुल जाएगा। कंपनी का आईपीओ 24 फरवरी के लिए खुला रहेगा। कंपनी ने आज यानी बुधवार को प्राइस बैंड का ऐलान कर दिया है। अगर आप भी स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड के आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे हैं तो बता दें कि इश्यू प्राइस 94 रुपये तय किया गया है।

क्या है लॉट साइज

कंपनी की तरफ से 1200 शेयरों का एक लॉट बनाया गया था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,12,800 रुपये का दांव लगाना होगा। शेयरों के अलॉटमेंट की तारीख 25 फरवरी और लिस्टिंग की डेट 28 फरवरी प्रस्तावित है। बता दें, कंपनी की लिस्टिंग बीएसई एसएमई में होगी।

ये भी पढ़ें:बाजार के बिगड़े माहौल में इस IPO की अच्छी शुरुआत से निवेशक गदगद

क्या करती है कंपनी?

स्वस्थ फूडटेक इंडिया लिमिटेड आईपीओ राइस बर्न ऑयल की प्रोसेसिंग और उसे तेल के उत्पादकों को बेचती है। कंपनी राइस बर्न ऑयल के अलग-अलग ग्रेड्स बनाती है। इसके अलावा कंपनी की तरफ से बाईप्रोडक्ट्स भी बनाए जाते हैं।

आईपीओ के जरिए यह कंपनी 14.92 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। यह इश्यू पूरी तरह से फ्रेश शेयरों पर आधारित है। स्वस्थ फूडटेक आईपीओ 15.88 लाख शेयर जारी करेगी।

ग्रे मार्केट में क्या है हाल?

फिलहाल ग्रे मार्केट कंपनी के आईपीओ को लेकर बिलकुल शांत है। यही वजह है कि जीएमपी जीरो रुपये पर ट्रेड कर रहा है। जोकि निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात नहीं है।

कंपनी की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2024 के दौरान कंपनी कुल रेवन्यू 13,423.17 लाख रुपये रहा है। इस दौरान EBITDA 472.19 लाख रुपये रहा है। जबकि टैक्स भुगतान के बाद कंपनी को 193.24 लाख रुपये रहा है। बता दें, चालू वित्त वर्ष की पहली छमाई में कंपनी का रेवन्यू 8863.21 लाख रुपये रहा है। जबकि EBITDA 348.44 लाख रुपये रहा है। प्रॉफिट (टैक्स भुगतान के बाद) 182.94 लाख रुपये रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें