Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़suzlon energy share surged today ahead q1 result announcement

Q1 रिजल्ट से पहले चढ़े सुजलॉन एनर्जी के शेयर, 3-3 एक्सपर्ट दे रहे हैं खरीदने की सलाह

Suzlon Energy Share Price: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में आज 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल तिमाही नतीजों के ऐलान से पहले देखने को मिला है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमMon, 22 July 2024 07:34 PM
share Share
Follow Us on

Suzlon Energy Ltd Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में सोमवार को 1.66 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में आज 55.45 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए थे। यह सुजलॉन एनर्जी के 52 वीक हाई 56.45 रुपये के बेहद करीब है। बता दें, सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक लो लेवल 17.43 रुपये है। कंपनी की बोर्ड मीटिंग आज है। इस बोर्ड मीटिंग के बात तिमाही नतीजों का ऐलान किया जाएगा।

सुजलॉन एनर्जी के शेयर 56.49 रुपये के लेवल पर हाल ही में गए थे। 2010 के बाद पहली बार कंपनी के शेयर इस स्तर पर पहुंचने में सफल हुए थे। कंपनी ने 2008 के बाद एक बार भी निवेशकों को डिविडेंड नहीं दिया है। ऐसे में सबकी निगाह इस बात पर रहेगी कि क्या तिमाही नतीजों के साथ डिविडेंड का ऐलान होता है या नहीं।.

ये भी पढ़ें:IPO पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी, कल से खुल रहा यह आईपीओ

सुजलॉन एनर्जी को लेकर क्या बोल रहे हैं एक्सपर्ट?

सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी का मानना है कि इस स्टॉक में अभी और तेजी आने की संभावना है। इसी वजह से उन्होंने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को ‘BUY’ टैग दिया है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस ने 58 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है। वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सुजलॉन एनर्जी के लिए 60 रुपये प्रति शेयर और मॉर्गन स्टेनले के शेयरों के 58.5 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 15% से कम

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान 181 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, कंपनी के शेयरों का भाव बीते 6 महीने के दौरान 31.80 प्रतिशत बढ़ा है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी महज 13.27 प्रतिशत ही है। जबकि पब्लिक के पास 56 प्रतिशत हिस्सा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें