बुरे दौर से गुजर रहा यह मल्टीबैगर एनर्जी शेयर, नए साल में हर दिन करा रहा नुकसान, ₹60 के नीचे आ गया भाव
- Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ सेशन से गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में ही 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इस साल अब तक के 7 कारोबार सेशंस में यह शेयर करीबन 9% तक गिर गया।
Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले कुछ सेशन से गिरावट आ रही है। पिछले एक सप्ताह में ही 8 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। इस साल अब तक के 7 कारोबार सेशंस में यह शेयर करीबन 9% तक गिर गया। बुधवार को भी सुजलॉन एनर्जी के शेयर थोड़ा नीचे खुले और बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए थे। आज गुरुवार को रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के इस शेयर में 3% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है और यह शेयर 58.60 रुपये पर आ गया। बता दें कि पांच साल में यह शेयर 2300% तक चढ़ गया है। इस दौरान इसकी कीमत 2 रुपये से वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई।
क्या है डिटेल
बता दें कि हाल ही में रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (आईटीएटी) से कुल 260.35 करोड़ रुपये के कुछ जुर्माने पर कर राहत मिली। इसके अलावा, क्रिसिल रेटिंग्स ने पॉजिटिव आउटलुक के साथ सुजलॉन पर अपनी क्रेडिट रेटिंग को 'क्रिसिल ए' में अपग्रेड किया। यह कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और बेहतर लाभप्रदता को रेखांकित करता है।
ब्रोकरेज की राय
तकनीकी सेटअप पर, काउंटर पर समर्थन 58-54 रुपये की रेंज में देखा जा सकता है। पॉजिटिव रुझान में बदलाव के लिए 65-70 रुपये क्षेत्र के ऊपर एक निर्णायक उल्लंघन आवश्यक है। आनंद राठी के वरिष्ठ प्रबंधक - तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक, जिगर एस पटेल ने कहा, "समर्थन 58 रुपये और प्रतिरोध 62 रुपये होगा। 62 रुपये के स्तर से ऊपर एक निर्णायक कदम 65 से ऊपर की ओर तेजी ला सकता है। छोटी अवधि में यह शेयर 57 से 65 रुपये तक पहुंच सकता है।”
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।