Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Supreme court dismissed airtel and vodafone idea petitions

सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इन 2 कंपनियों को दिया झटका, 5% तक गिरा भाव

  • वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत तक टूट गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों की तरफ से दाखिल याचिक को खारिज कर दिया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने इन 2 कंपनियों को दिया झटका, 5% तक गिरा भाव

वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। जिसकी वजह से कंपनियों के शेयरों का भाव 5 प्रतिशत तक टूट गया है। सुप्रीम कोर्ट ने इन कंपनियों की तरफ से दाखिल याचिक को खारिज कर दिया है।

क्या है मामला?

टेलीकॉम कंपनियों ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू पीटिशन दाखिल किया था। रिपोर्ट के अनुसार कंपनियों का कहना था कि बकाया एडजस्टेड ग्रॉस रेवन्यू (AGR) के कैलकुलेशन में गड़बड़ियां हैं। लेकिन इस नए फैसले ने 2021 के निर्णय को बरकरार रखा है। साथ ही टेलीकॉम कंपनियों के लिए अब कानूनी रास्ता भी नहीं बचा है।

टेलीकॉम कंपनियों की दलील थी कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) ने एजीआर कैलकुलेशन में गलतियां की हैं। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने पुराने फैसले को ही बरकार रखा है। साथ ही फिर से कैलकुलेशन की मांग को ठुकरा दिया। बता दें, यह मामला जुलाई 2021 का है जब सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की याचिका को रद्द कर दिया था।

ये भी पढ़ें:LIC के निवेश वाला पेनी स्टॉक काट रहा गदर, फिर लगा अपर सर्किट

आज कंपनियों के शेयरों में गिरावट

वोडाफोन आइडिया का शेयर बढ़त के साथ 8.75 रुपये के स्तर पर खुला था। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 8.14 रुपये के लेवल तक आ गया। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आज देखने को मिली है।

भारती एयरटेल के शेयर भी स्टॉक मार्केट में संघर्ष कर रहे हैं। कंपनी के शेयर 1724.15 रुपये के लेवल पर खुले थे। लेकिन लुढ़ककर 1705 रुपये के लेवल तक आ गए। बता दें, भारती एयरटेल का 52 वीक हाई 1778.95 रुपये और 52 वीक लो लेवल 1098 रुपये है।

इसी महीने की शुरुआत में खबरें आई थी कि भारत सरकार ने एजीआर बकाया को माफ करने का प्रस्ताव दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें