Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sukanya samriddhi yojana government savings scheme interest rate and other detail here

8.2% ब्याज वाली स्मॉल सेविंग स्कीम में करते हैं निवेश? अगले 15 दिन में होगा बड़ा फैसला

  • बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि भी शामिल है। इस योजना में मामूली निवेश कर आप अपनी बिटिया के भविष्य के लिए पैसे का इंतजाम कर सकते हैं।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 March 2025 07:51 PM
share Share
Follow Us on
8.2% ब्याज वाली स्मॉल सेविंग स्कीम में करते हैं निवेश? अगले 15 दिन में होगा बड़ा फैसला

Sukanya samriddhi yojana interest rate: अगले 15 दिन में केंद्र सरकार छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर पर फैसला सुनाने वाली है। दरअसल, तिमाही आधार पर छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दर को लेकर फैसला लिया जाता है। ऐसे में अगली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक की अवधि की ब्याज दर पर अब फैसला होने वाला है। बता दें कि छोटी बचत योजनाओं में सुकन्या समृद्धि भी शामिल है। इस योजना में मामूली निवेश कर आप अपनी बिटिया के भविष्य के लिए पैसे का इंतजाम कर सकते हैं।

क्या है योजना की खासियत

इस योजना के तहत अभिभावक बालिका के जन्म के तुरंत बाद से लेकर उसके 10 वर्ष की आयु होने तक खाता खोल सकते हैं। प्रत्येक बच्चे के लिए केवल एक खाता खोलने की अनुमति है। माता-पिता अपने प्रत्येक बच्चे के लिए अधिकतम दो खाते खोल सकते हैं। हालांकि, जुड़वां या तीन बच्चे होने की स्थिति में अधिक खाते खोलने की छूट है। बता दें कि कोई भी बालिका जो खाता खोलने के समय से लेकर परिपक्वता/बंद होने तक भारत की निवासी है, वह इस योजना के लिए पात्र है।

ये हैं जरूरी डॉक्युमेंट

सुकन्या समृद्धि के तहत अकाउंट खोलने का फॉर्म, बालिका का जन्म प्रमाणपत्र, आरबीआई केवाईसी दिशानिर्देशों के अनुसार पहचान प्रमाण और निवास प्रमाण जरूरी है। किसी भी डाकघर या कॉमर्शियल बैंक ब्रांच में लड़कियों के लिए सुकन्या समृद्धि खाता खोलने की अनुमति मिलती है।

250 रुपये से शुरुआत

सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत न्यूनतम 250 रुपये की प्रारंभिक जमा राशि से होती है। कुल वार्षिक जमा सीमा 1,50,000 रुपये तक सीमित है। खाता खोलने की तारीख से पंद्रह साल तक की अवधि के लिए धनराशि जमा की जा सकती है। योजना के तहत केंद्र सरकार 8.2% प्रति वर्ष ब्याज देती है। बता दें कि शैक्षिक मकसद से रकम की पचास प्रतिशत तक की निकासी के लिए आवेदन किया जा सकता है। यह निकासी तभी स्वीकार्य है जब खाताधारक 18 वर्ष की हो जाए या दसवीं कक्षा पूरी कर ले, जो भी पहले हो।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।