चीनी पर मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, सिर्फ खबर से शुगर स्टॉक्स पर टूटे निवेशक
- Sugar stocks: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। इस खबर की वजह से निवेशकों की दिलचस्पी शुगर स्टॉक्स की ओर बढ़ी।
Sugar stocks: शेयर बाजार एक बार फिर रिकवरी मोड में आ गया है। सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शेयर बाजार में तेजी के बीच शुगर स्टॉक्स रॉकेट की तरह बढ़ते नजर आए। मीडिया में यह खबर चल रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही चीनी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। इस खबर की वजह से निवेशकों की दिलचस्पी शुगर स्टॉक्स की ओर बढ़ी।
किस शेयर का क्या हाल
धामपुर शुगर मिल्स के शेयर की बात करें तो 10.70% चढ़कर 160.30 रुपये पर पहुंच गया। द्वारिकेश शुगर के शेयर 51.21 रुपये पर हैं। यह एक दिन पहले के 6.55% बढ़कर बंद हुए। डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज के शेयर में 8.56% तेजी थी और यह 370.15 रुपये के स्तर पर था। श्री रेणुका शुगर्स 4.83% बढ़कर 38.62 रुपये पर और बजाज हिंदुस्तान शुगर के शेयर 5.35% की तेजी के साथ 29.93 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा मवाना शुगर्स के शेयर में 5.11% की तेजी आई और यह 97.74 रुपये पर ठहरा। इसी तरह, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, ईआईडी पैरी और बलरामपुर चीनी मिल्स के शेयर को भी खरीदने की लूट सी मच गई।
आंदोलनकारियों का दबाव?
दरअसल, कई दिन से किसान एमएसपी सहित कुछ मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी के अलावा, किसानों ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने, किसानों और खेत मजदूरों के लिए पेंशन, कृषि ऋण माफी, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 की बहाली और पिछले आंदोलन के दौरान (वर्ष 2020-21) मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा देने की मांग की है।
क्या है एमएसपी
एमएसपी उस कीमत को संदर्भित करता है जिस पर सरकार किसानों से कुछ फसलें खरीदने की गारंटी देती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसानों को उनकी उपज के लिए न्यूनतम मूल्य मिले। इसका उद्देश्य किसानों को बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव से बचाना है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।