Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sudarshan Pharma Industries Limited share may focus tomorrow 26 rupees price

₹26 वाले इस शेयर ने दिया 325% का तगड़ा रिटर्न, अब कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, इस खबर का दिखेगा असर!

फार्मा कंपनी के शेयरों ने पांच साल में 325 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
₹26 वाले इस शेयर ने दिया 325% का तगड़ा रिटर्न, अब कल रहेगी निवेशकों की पैनी नजर, इस खबर का दिखेगा असर!

Multibagger pharma stock: फार्मा कंपनी सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयर (Sudarshan Pharma Industries Limited) कल सोमवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने बीते शुक्रवार को अपनी छमाही और वित्त वर्ष 25 के लिए नतीजे जारी दी है। मल्टीबैगर फार्मा स्टॉक 2 मई को 1.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹26.66 पर बंद हुआ था। सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पांच साल में 325 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी करके अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज के छमाही परफॉर्मेंस

FY25 की दूसरी छमाही (H2FY25) में, सुदर्शन फार्मा इंडस्ट्रीज लिमिटेड (SPIL) ने H2FY24 की तुलना में नेट सेल्स में 19% की वृद्धि के साथ ₹277 करोड़ और शुद्ध लाभ में 43% की वृद्धि के साथ ₹7 करोड़ की रिपोर्ट की। पूरे वित्त वर्ष FY25 के लिए, शुद्ध बिक्री 9% बढ़कर ₹505 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध लाभ साल-दर-साल 45% बढ़कर ₹16 करोड़ हो गया। वर्तमान में मार्केट कैप में ₹642 करोड़ वैल्यू वाली कंपनी ने पिछले पांच सालों में 37% की मजबूत चक्रवृद्धि वार्षिक लाभ वृद्धि हासिल की है।

ये भी पढ़ें:अडानी ने की यूपी में सोलर सप्लाई के लिए बड़ी डील, कल फोकस में रहेंगे शेयर

कितना बड़ा है यह इंडस्ट्री

भारत के फार्मास्युटिकल उद्योग का मूल्य 2021 में लगभग 42 बिलियन डॉलर था और 2024 तक लगभग 50 बिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान है। पूर्वानुमान बताते हैं कि यह 2025 तक लगभग 66 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है और संभावित रूप से 2030 तक 120 बिलियन डॉलर और 130 बिलियन डॉलर के बीच बढ़ सकता है। भारत संयुक्त राज्य अमेरिका की जेनेरिक दवा आवश्यकताओं का 40% पूरा करता है और यूनाइटेड किंगडम में इस्तेमाल की जाने वाली 25% दवाओं की आपूर्ति करता है। वैश्विक स्तर पर, भारत मात्रा के हिसाब से कुल दवा उत्पादन में 20% का योगदान देता है और दुनिया की वैक्सीन मांग का लगभग 60% पूरा करता है, जिससे जेनेरिक दवाओं के अग्रणी आपूर्तिकर्ता के रूप में इसकी स्थिति मजबूत होती है।

ये भी पढ़ें:₹275 से टूटकर ₹40 पर आया यह पावर शेयर, अब 9 मई को बड़ी बैठक, कर्ज फ्री है कंपनी

कंपनी का कारोबार

2008 में स्थापित, सुदर्शन फार्मा रसायन और दवा उत्पादों के निर्माण और सोर्सिंग में लगी हुई है। कंपनी रॉक केमिकल्स इंटरमीडिएट्स और एपीआई से लेकर फिनिश फॉर्मूलेशन और पूरी तरह से एकीकृत फार्मास्युटिकल और केमिकल्स तक के उत्पादों में माहिर है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।
अगला लेखऐप पर पढ़ें