रॉकेट बने Zomato के शेयर, कंपनी को पहली बार हुआ है मुनाफा, शेयरों में 14% का आया उछाल
जोमैटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14% की तेजी के साथ 98.39 रुपये पर पहुंच गए हैं। जोमैटो के शेयर गुरुवार को 86.22 रुपये पर बंद हुए थे।
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयरों में पैसा लगाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जोमैटो (Zomato) के शेयर शुक्रवार को रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 14 पर्सेंट की तेजी के साथ 98.39 रुपये पर पहुंच गए हैं। जोमैटो के शेयर गुरुवार को 86.22 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक खास वजह से आई है। दरअसल, जोमैटो को पहली बार मुनाफा हुआ है। कंपनी लगातार घाटे में चल रही थी।
जोमैटो को पहली बार हुआ मुनाफा, 71% बढ़ा कंपनी का रेवेन्यू
जोमैटो (Zomato) को पहली बार मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जोमैटो को 2 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। वहीं, अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 70.9 पर्सेंट बढ़कर 2416 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की जून तिमाही में फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो को 186 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था और कंपनी का रेवेन्यू 1414 करोड़ रुपये रहा था।
यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला ने इस कंपनी में लगाया है पैसा, अब खुल गया इसका आईपीओ
जोमैटो के शेयरों को 130 रुपये तक का टारगेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने जोमैटो के शेयरों को 130 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल का कहना है कि जोमैटो (Zomato) हमारे टॉप पिक में है। ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयरों को 115 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जोमैटो के शेयरों में मार्च तिमाही के नतीजों के बाद से 35 पर्सेंट का उछाल आया है और शेयरों में तेजी बनी रह सकती है। ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने जोमैटो के शेयरों को 110 रुपये का टारगेट दिया है। वहीं, मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने बाय रेटिंग के साथ कंपनी के शेयरों को 110 रुपये का टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।